अपडेटेड 19 February 2024 at 00:00 IST
मनमाने खिलाड़ियों से BCCI सख्त नाराज, दे दी चेतावनी; कहा- ‘घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया तो...'
BCCI पिछले कुछ समय से उन खिलाड़ियों से खफा चल रहा है, जो जानबूझकर घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज कर रहे हैं, लेकिन अब BCCI ने सख्त चेतावनी जारी की है।
- खेल समाचार
- 3 min read

BCCI Warning to Players who ignore Domestic Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में बिजी है और उसने तीसरा टेस्ट (3rd Test Match) जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। उधर भारत का सबसे बड़ा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी भी खेला जा रहा है।
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह न मिलने के कारण रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट को नजरअंदाज कर रहे हैं। इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त रुख अपनाया है। दरअसल BCCI मर्जी के मालिक खिलाड़ियों से सख्त नाराज है और अब बोर्ड ने उन्हें चेतावनी दे डाली है।
खिलाड़ियों के नाम BCCI का पत्र
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुकाबित BCCI सचिव जय शाह ने केंद्रीय अनुबंधित भारतीय खिलाड़ियों से कहा है कि अगर वो देश के लिए खेलना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा। शाह ने चेतावनी दी है कि घरेलू क्रिकेट न खेलने पर गंभीर परिणाम होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक शाह ने इस हफ्ते की शुरुआत में खिलाड़ियों को लिखे एक पत्र में कहा कि घरेलू क्रिकेट की जगह पर IPL को प्राथमिकता देने का चलन हमारे लिए चिंता का कारण था। साथ ही जय शाह ने ये भी लिखा है कि बोर्ड को IPL की सफलता पर भी गर्व है।
Advertisement
जय शाह ने पत्र में क्या कहा?
जय शाह ने खिलाड़ियों के नाम लिखे पत्र में कहा-
Advertisement
कुछ खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट की जगह IPL को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है। ये एक प्रवृत्ति बन कर उभरने लगी है और यही हमारे लिए चिंता का कारण है। हमने इस तरह की चीजों की अपेक्षा कभी नहीं की थी। घरेलू क्रिकेट हमेशा वो आधार रहा है, जिस पर भारतीय क्रिकेट खड़ा है। हमने कभी भी इस टूर्नामेंट को कम महत्व देने का प्रयास नहीं किया है। इस बात को समझना बहुत ही जरूरी है कि घरेलू क्रिकेट भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। ये लगातार कई सालों से भारतीय टीम को नई प्रतिभाएं देता रहा है। भारतीय क्रिकेट के लिए हमारा दृष्टिकोण शुरू से ही स्पष्ट रहा है। भारत के लिए खेलने के इच्छुक हर क्रिकेटर को घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा। घरेलू टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा किए गए प्रदर्शन को चयन प्रक्रिया में काफी महत्व दिया जाता है। अगर कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भाग नहीं लेता है तो इसके गंभीर प्रभाव होंगे।
शाह ने कहा कि ये पत्र किसी भी खिलाड़ी की आलोचना नहीं कर रहा है, बल्कि उन मूल्यों की याद दिलाता है, जिन्होंने सालों से भारतीय क्रिकेट को दिशा दिखाई है। सामूहिक रूप से हम इस बात का ऐलान करते हैं कि हम कहीं से भी घरेलू क्रिकेट के महत्व को कम नहीं करना चाहते या फिर हम इसकी मूल संचरना को कमजोर नहीं करना चाहते। ये हमारी जिम्मेदारी है कि भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने के लिए हमें एक साथ मिल कर काम करना होगा।
बता दें कि हाल ही के दिनों में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को लेकर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि वो घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहे। BCCI के अनुबंध के मुताबिक श्रेयस अय्यर ग्रेड बी में हैं, वहीं ईशान किशन ग्रेड सी में हैं। पिछली बार जब BCCI ने अनुबंधों को रिन्यू किया था तो चाहर का नाम उस लिस्ट से बाहर था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 February 2024 at 23:33 IST