अपडेटेड 17 February 2024 at 22:41 IST
Ashwin के घर आखिर क्या हुआ? दिग्गज स्पिनर ने क्यों बीच में छोड़ दिया तीसरा टेस्ट; BCCI ने दी जानकारी
परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण तीसरे टेस्ट मैच को छोड़कर गए Ravichandran Ashwin को लेकर अहम जानकारी आई है। उनके घर में कौन बीमार है, इसका पता चला है।
- खेल समाचार
- 3 min read

BCCI Update regarding Ravichandran Ashwin returning from Rajkot to Chennai: समय बहुत बलवान होता है। हम अक्सर ये कहावत सुनते और पढ़ते हैं। एक पल में खुशी मिलती है तो दूसरे ही पल गम आ जाता है। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ ये बात हकीकत साबित हो गई है।
37 वर्षीय अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे शुक्रवार को 500वां टेस्ट विकेट लेकर इतिहास रचा। वो अपनी इस उपलब्धि पर बहुत खुश नजर आए, लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्हें एक बुरी खबर मिली, जिसने उनकी इस खुशी को गम में बदल दिया। दरअसल अश्विन को घर में मेडिकल इमरजेंसी के कारण तीसरे टेस्ट मैच को बीच में छोड़कर राजकोट से चेन्नई जाना पड़ा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद इस जानकारी दी और इस मुश्किल वक्त में अश्विन के साथ खड़े होने की बात कही।
BCCI ने सोशल मीडिया के जरिए अश्विन के घर मेडिकल इमरजेंसी होने की बात कही, लेकिन अश्विन के फैंस इससे संतुष्ट नहीं हुए हैं। वो जानना चाहते हैं कि आखिर अश्विन के घर हुआ क्या है? जिसके कारण उन्हें मैच को बीच में छोड़कर जाना पड़ा है और अब BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा हो गया है।
अश्विन की मां की तबीयत खराब
Advertisement
राजीव शुक्ला के इस पोस्ट के मुताबिक अश्विन की मां की तबीयत खराब है। BCCI उपाध्यक्ष ने पोस्ट में लिखा-
अश्विन की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा।
राजीव शुक्ला के इस पोस्ट से ये बात क्लियर हो गई है कि अश्विन अपनी मां की हालत खराब होने के कारण मैच को बीच में छोड़कर गए हैं। BCCI और सभी फैंस दुख की इस घड़ी में अश्विन के साथ खड़े हैं। BCCI ने हमेशा से क्लियर किया है कि खिलाड़ियों और उनके पारिवारिक सदस्यों का स्वास्थ्य और हित बेहद महत्वपूर्ण है और इसमें BCCI उनका पूरा सपोर्ट करता है। तीसरे टेस्ट के तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है और दो दिन का खेल शेष बचा है। ऐसे में अश्विन का इस मैच में वापसी करना तो मुश्किल लगता है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 22:41 IST