अपडेटेड 21 February 2024 at 20:48 IST
Akaay की भविष्यवाणी रही सटीक... तो अब जान लीजिए फिर कब आएगा विराट कोहली का पीक और कब होंगे रिटायर
विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर काफी कुछ चल रहा है। कोहली की कुंडली को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Analysis of Virat Kohli's horoscope: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय मीडिया की सूर्खी बने हुए हैं। विराट के घर नन्हे मेहमान ने कदम रखा है। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका 'अकाय' (Akaay) रखा गया है।
विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने के बाद से सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात की हो रही है, वो है उनके बेटे का नाम ‘अकाय’। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के बेटे के इस अनोखे नाम को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। कोई इसका कुछ तो कोई कुछ मतलब बता रहा है। वहीं अब कोहली के होरोस्कोप यानि कुंडली का विश्लेषण भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पोस्ट सामने आया है। 2016 के इस पोस्ट में कोहली को लेकर काफी भविष्यवाणियां की गईं थी, जिसमें से कोहली के 2024 में पिता बनने की भविष्यवाणी तो सटीक निकली है।
विराट कोहली कब लेंगे रिटायर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल इस पोस्ट में लिखा गया है कि कोहली 2021 से 2024 के बीच पिता बन सकते हैं और अब फरवरी 2024 में वो दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनके घर बेटा हुआ है, जिसका नाम 'अकाय' है। वहीं इस पोस्ट में कोहली के करियर का भी जिक्र है। 2016 के इस पोस्ट में कोहली के करियर को लेकर लिखा गया है। पोस्ट के मुताबिक अगस्त 2025 से फरवरी 2027 तक कोहली का करियर थोड़ा अच्छा नहीं रहेगा, लेकिन 2027 में फिर कोहली का करियर पीक पकड़ेगा और मार्च 2028 से पहले वो बड़े शानदार तरीके से क्रिकेट को अलविदा कहेंगे यानि रिटायरमेंट लेंगे।
Advertisement
डिविलियर्स ने भी कर दिया था खुलासा
बता दें कि विराट कोहली के पक्के दोस्त और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने पहले ही कोहली के पिता बनने का खुलासा कर दिया था। IPL में कोहली के पूर्व टीममेट रहे एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने आज से करीब 16 दिन पहले ही ये खुलासा कर दिया था कि विराट कोहली पिता बनने वाले हैं। दरअसल कोहली निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद से ही अटकलें थे कि अनुष्का दोबारा मां बनने वाली हैं, लेकिन कोहली या BCCI की ओर से इसका जिक्र नहीं किया गया था। BCCI ने सिर्फ यही कहा था कोहली अपने परिवार के साथ हैं और परिवार सबसे पहले आता है। फिर इसी बीच डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोहली के पिता बनने की खबर देकर धमाका कर दिया था। बता दें कि डिविलियर्स IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में उनके साथ खेल चुके हैं।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 20:48 IST