Advertisement

अपडेटेड 21 June 2025 at 13:49 IST

VIRAL: दोनों बल्लेबाज आधी पिच पर धड़ाम, कीपर के हाथ में गेंद फिर भी नहीं हुआ रन आउट, ऐसा नजारा पहले नहीं देखा होगा

Maharashtra Premier League 2025: रायगढ़ रॉयल्स के दो खिलाड़ी रन लेते समय बीच पिच पर आपस में टकरा गए और बुरी तरह से जमीन पर गिर पड़े। गेंद विकेट कीपर के हाथ में था, लेकिन फिर भी रन आउट नहीं हो सका। आइए जानते हैं ये हुआ कैसे?

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
crazy moment in  Maharashtra Premier League both batsmen fell on pitch still not run out video viral
VIRAL: दोनों बल्लेबाज पिच पर धड़ाम, कीपर के हाथ में गेंद फिर भी नहीं हुआ रन आउट, ऐसा नजारा पहले नहीं देखा होगा | Image: @mpltournament/X

Viral News: क्रिकेट के मैदान पर आपने बहुत अजीब घटनाएं देखी होगी लेकिन शुक्रवार (20 जून) को  महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के मुकाबले में जो हुआ, शायद ही ऐसा नजारा पहले या भविष्य में कभी देखने को मिले। रायगढ़ रॉयल्स बनाम कोल्हापुर टस्कर्स के बीच हुए मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

हुआ ये कि रायगढ़ रॉयल्स के दो खिलाड़ी रन लेते समय बीच पिच पर आपस में टकरा गए और बुरी तरह से जमीन पर गिर पड़े। गेंद विकेट कीपर के हाथ में था, लेकिन फिर भी रन आउट नहीं हो सका। आइए जानते हैं ये हुआ कैसे?

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में गजब ड्रामा

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। ओपनिंग बल्लेबाज विक्की ओस्तवाल ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तब मैदान पर मजेदार घटना घटी। उन्होंने कवर की दिशा में बेहतरीन शॉट खेला। दोनों बल्लेबाज दूसरा रन भाग रहे थे तभी आपस में टकरा गए और बीच पिच पर गिर गए। तब तक गेंद विकेट कीपर के दस्ताने में पहुंच गई थी। ऐसा लगा कि वो आसानी से रन आउट कर देंगे, लेकिन उन्होंने स्कूल क्रिकेट वाली गलती कर दी।

विकेट कीपर से हुई बड़ी गलती

दोनों बल्लेबाज आधी पिच पर गिरे पड़े थे। गेंद हाथ में थी, लेकिन ना जाने क्यों विकेट कीपर ने गेंद दूसरी छोर पर फेंकने का फैसला किया। पहली गलती वहां हुई। इसके बाद गेंदबाज के पास बॉल पहुंची और उनके पास भी आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन उनके हाथ से गेंद निकल गई। यहां बल्लेबाज की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने चोट लगने के बावजूद हार नहीं मानी और दौड़कर लगाकर गेंदबाजी छोर पर पहुंच गए। इस तरह उन्होंने अपनी विकेट बचाई। हालांकि, कहानी यहीं समाप्त नहीं हुई। दूसरा बल्लेबाज अभी भी पिच पर गिरा हुआ था। फील्डर ने मौके को देखकर दौड़ लगाई और विकेट कीपर के एंड पर रन आउट करने की पूरी कोशिश की, लेकिन इसमें भी वो नाकाम रहा। इस तरह से आधी पिच पर गिरने के बावजूद दोनों बल्लेबाजों ने विकेट बचा ली।

MPL 2025: रायगढ़ रॉयल्स ने जीता मैच

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर में रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत में विक्की ओस्तवाल ने अहम भूमिका निभाई और 54 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली। महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे क्वालिफायर में  रायगढ़ रॉयल्स का सामना पुणेरी बप्पा से होगा। ये मुकाबला शनिवार (21 जून) को खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: ये नया भारत है... हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन अंग्रेजों के छुड़ाए पसीने, गिल-जायसवाल और पंत ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 13:49 IST