अपडेटेड 21 June 2025 at 13:49 IST
Viral News: क्रिकेट के मैदान पर आपने बहुत अजीब घटनाएं देखी होगी लेकिन शुक्रवार (20 जून) को महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के मुकाबले में जो हुआ, शायद ही ऐसा नजारा पहले या भविष्य में कभी देखने को मिले। रायगढ़ रॉयल्स बनाम कोल्हापुर टस्कर्स के बीच हुए मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
हुआ ये कि रायगढ़ रॉयल्स के दो खिलाड़ी रन लेते समय बीच पिच पर आपस में टकरा गए और बुरी तरह से जमीन पर गिर पड़े। गेंद विकेट कीपर के हाथ में था, लेकिन फिर भी रन आउट नहीं हो सका। आइए जानते हैं ये हुआ कैसे?
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। ओपनिंग बल्लेबाज विक्की ओस्तवाल ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तब मैदान पर मजेदार घटना घटी। उन्होंने कवर की दिशा में बेहतरीन शॉट खेला। दोनों बल्लेबाज दूसरा रन भाग रहे थे तभी आपस में टकरा गए और बीच पिच पर गिर गए। तब तक गेंद विकेट कीपर के दस्ताने में पहुंच गई थी। ऐसा लगा कि वो आसानी से रन आउट कर देंगे, लेकिन उन्होंने स्कूल क्रिकेट वाली गलती कर दी।
दोनों बल्लेबाज आधी पिच पर गिरे पड़े थे। गेंद हाथ में थी, लेकिन ना जाने क्यों विकेट कीपर ने गेंद दूसरी छोर पर फेंकने का फैसला किया। पहली गलती वहां हुई। इसके बाद गेंदबाज के पास बॉल पहुंची और उनके पास भी आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन उनके हाथ से गेंद निकल गई। यहां बल्लेबाज की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने चोट लगने के बावजूद हार नहीं मानी और दौड़कर लगाकर गेंदबाजी छोर पर पहुंच गए। इस तरह उन्होंने अपनी विकेट बचाई। हालांकि, कहानी यहीं समाप्त नहीं हुई। दूसरा बल्लेबाज अभी भी पिच पर गिरा हुआ था। फील्डर ने मौके को देखकर दौड़ लगाई और विकेट कीपर के एंड पर रन आउट करने की पूरी कोशिश की, लेकिन इसमें भी वो नाकाम रहा। इस तरह से आधी पिच पर गिरने के बावजूद दोनों बल्लेबाजों ने विकेट बचा ली।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर में रायगढ़ रॉयल्स ने कोल्हापुर टस्कर्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत में विक्की ओस्तवाल ने अहम भूमिका निभाई और 54 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली। महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे क्वालिफायर में रायगढ़ रॉयल्स का सामना पुणेरी बप्पा से होगा। ये मुकाबला शनिवार (21 जून) को खेला जाएगा।
पब्लिश्ड 21 June 2025 at 13:49 IST