अपडेटेड 20 August 2025 at 14:57 IST

Asia Cup टीम पर बवाल, शुभमन के कारण यशस्वी-अक्षर के साथ खिलवाड़, क्या रिंकू श्रेयस से बेहतर बल्लेबाज? 5 बड़े सवाल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में शुभमन गिल का उपकप्तान बनाना कई फैंस को रास नहीं आ रहा है। इसके पीछे की जो वजह है उसमें दम तो है। दरअसल, पिछले एक साल से शुभमन एक भी T20I मुकाबला नहीं खेले हैं। उन्होंने जुलाई, 2024 में आखिरी मैच खेला था। टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट भी बाकी ओपनिंग दावेदारों से कम है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि उनकी डायरेक्ट टीम में एंट्री हुई और उपकप्तानी का भार कैसे सौंप दिया गया?

Follow : Google News Icon  
controversy over shubman gill made vice captain in asia cup 2025 and shreyas iyer not in squad
शुभमन के कारण यशस्वी-अक्षर के साथ खिलवाड़, क्या रिंकू श्रेयस से बेहतर बल्लेबाज? उठे ये 5 बड़े सवाल | Image: ANI/ICC

Asia Cup Team India Squad: अगले महीने यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। मंगलवार, 19 अगस्त को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मीडिया के सामने आए और एक-एक कर 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने पांच स्टैंड बाय प्लेयर्स का भी नाम बताया। टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को अब टी20 का उपकप्तान बना दिया गया है।

एशिया कप 2025 में शुभमन गिल का उपकप्तान बनाना कई फैंस को रास नहीं आ रहा है। इसके पीछे की जो वजह है उसमें दम तो है। दरअसल, पिछले एक साल से शुभमन एक भी T20I मुकाबला नहीं खेले हैं। उन्होंने जुलाई, 2024 में आखिरी मैच खेला था। टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट भी बाकी ओपनिंग दावेदारों से कम है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि उनकी डायरेक्ट टीम में एंट्री हुई और उपकप्तानी का भार कैसे सौंप दिया गया?

अक्षर-यशस्वी के साथ खिलवाड़?

एशिया कप 2025 के स्क्वाड में शुभमन गिल के शामिल होने से दो खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। T20I में यशस्वी जायसवाल के आंकड़े शुभमन से बेहतर हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 23 T20I खेले हैं और 164.31 की शानदार स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं। यशस्वी के नाम इस फॉर्मेट में एक शतक भी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से यशस्वी ने सिर्फ 6 मुकाबला खेला है और 170.00 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 21 T20I खेला है और 139.27 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। फटाफट क्रिकेट में गिल के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से शुभमन गिल ने 7 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और 129.25 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए हैं।

Advertisement

वहीं, अक्षर पटेल भले ही एशिया कप के स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन कहीं ना कहीं उनके मन में ये सवाल जरूर होगा कि उनकी क्या गलती थी जो उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। हाल ही में अक्षर पटेल को ये जिम्मेदारी दी गई थी।

श्रेयस अय्यर के साथ नाइंसाफी!

एशिया कप टीम में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होने से सभी हैरान हैं। आईपीएल 2025 में 600 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी अय्यर चयनकर्ताओं को खुश नहीं कर सके। सोशल मीडिया पर फैंस ये आरोप लगा रहे हैं कि श्रेयस टीम मैनेजमेंट की राजनीति का शिकार हो रहे हैं और कहीं ना कहीं गौतम गंभीर का इसमें हाथ बताया जा रहा है।

Advertisement

क्या श्रेयस से बेहतर हैं रिंकू?

इसमें कोई दो राय नहीं है कि रिंकू सिंह T20 के जबरदस्त बल्लेबाज हैं। लेकिन, अगर उनकी तुलना श्रेयस अय्यर से करें तो ये कहना आसान होगा कि अय्यर उनपर भारी हैं। दोनों के आंकड़े भी यही कहते हैं। श्रेयस अय्यर ने पिछले एक साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या घरेलू, हर प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी उन्हें एशिया कप के लिए नहीं चुना गया। 

इसे भी पढ़ें: शुभमन गिल ने बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन! ये है गौतम गंभीर का पूरा प्लान? जिसे जान हो जाएंगे हैरान

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 14:57 IST