अपडेटेड 24 December 2024 at 11:22 IST
मेलबर्न में भारत के साथ धोखा! ऑस्ट्रेलिया को मिली फ्रेश और टीम इंडिया को 'Used' पिच, क्यूरेटर ने बताया सच
India vs Australia: मेलबर्न में होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को अभ्यास के लिए इस्तेमाल की गई पिच क्यों मिली? क्यूरेटर ने बताई इसके पीछे की बड़ी वजह।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के MCG ग्राउंड पर सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाएगा। 26 दिसंबर से होने वाला ये बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने से पहले ही विवादों में है। दरअसल, ये बवाल पिच को लेकर मच रहा है। ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया ने समय को बर्बाद नहीं किया और मेलबर्न में प्रैक्टिस करने आ गए। हालांकि, रोहित एंड कंपनी को MCG की जिस पिच पर प्रैक्टिस करने को दिया गया उसको लेकर अब बवाल मचा हुआ है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा। 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट टेस्ट को देखने के लिए दुनियाभर के फैंस बेताब हैं। सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर है जिसके चलते यह मुकाबला बेहद अहम है। भारतीय टीम मैच से पहले मेलबर्न में जमकर पसीना बहा रही है लेकिन उन्हें 'Used' (पहले से इस्तेमाल किया गया) पिच पर अभ्यास करने कहा गया है।
मेलबर्न में टीम इंडिया के साथ धोखा?
जब ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास करने उतरी तो उन्हें फ्रेश पिच मिली जिसके बाद ये बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर फैंस ये शिकायत करने लगे कि आखिर ये भेदभाव क्यों किया जा रहा है। मामले को तूल पकड़ते देख MCG के पिच क्यूरेटर ने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है।
MCG के पिच क्यूरेटर ने बताया सच
मेलबर्न में होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को इस्तेमाल की हुई पिच क्यों मिली इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई है। MCG के पिच क्यूरेटर मैट पेज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये सबकुछ एक प्रोटोकॉल के तहत किया गया है। उन्होंने कहा, ''यहां मेलबर्न में हम टेस्ट मैच के तीन दिन पहले फ्रेश पिच देते हैं। उससे पहले अगर कोई टीम प्रैक्टिस करने आती है तो उन्हें Used पिच ही मिलता है। टीम इंडिया के साथ भी यही हुआ। सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम अभ्यास करने आई तो उन्हें फ्रेश पिच मिला, जबकि भारतीय टीम आज प्रैक्टिस नहीं की। वो कल अभ्यास करने आएंगे और उन्हें फ्रेश पिच दी जाएगी।''
Advertisement
मेलबर्न में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड?
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने अब तक कुल 14 टेस्ट खेले हैं। 4 में उन्हें जीत हासिल हुई है जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा है। 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर ये है कि 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी भी मेलबर्न में भारत को हरा नहीं सकी है।
Advertisement
मेलबर्न में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैचों का रिजल्ट
1948: ऑस्ट्रेलिया 233 रन से जीता
1948: ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 177 रन से जीता
1967: ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 4 रन से जीता
1977: भारत 222 रन से जीता
1981: भारत 59 रन से जीता
1985: मैच ड्रा रहा
1991: ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
1999: ऑस्ट्रेलिया 180 रन से जीता
2003: ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता
2007: ऑस्ट्रेलिया 337 रन से जीता
2011: ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता
2014: मैच ड्रा रहा
2018: भारत 137 रन से जीता
2020: भारत 8 विकेट से जीता
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 December 2024 at 11:22 IST