अपडेटेड 17 August 2024 at 09:00 IST
IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के मालिकों में भयंकर लड़ाई, प्रीति जिंटा ने क्यों किया केस? जानें मामला
Punjab Kings Owners Conflict: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने किसपर और क्यों केस किया? जानें पूरा मामला
- खेल समाचार
- 2 min read

Punjab Kings Owners Conflict: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स में उथल-पुथल मचा है। रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाईजी के मालिकों के बीच लड़ाई हो गई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने चंडीगढ़ हाई कोर्ट में एक अपील दायर कर सह-मालिक मोहित बर्मन को अपने शेयरों का एक हिस्सा किसी अन्य पार्टी को बेचने से रोकने की मांग की है।
बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा, उद्योगपति मोहित बर्मन और नेस वाडिया पंजाब किंग्स के मालिक हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 से पहले इनमें शेयरों को लेकर तकरार होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रीति जिंटा के पास पंजाब किंग्स की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि मोहित बर्मन के पास 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नेस वाडिया के पास 23 फीसदी है. बाकी शेयर करण पॉल के पास हैं।
प्रीति जिंटा ने क्यों किया केस?
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्रीति जिंटा की अदालती अपील बर्मन की अपने शेयरों का कुछ हिस्सा बेचने की कथित योजना के संबंध में है। मोहित बर्मन ने अटकलों का खंडन किया है। बर्मन ने क्रिकबज को बताया, "मेरी अपने शेयर बेचने की कोई योजना नहीं है। आधिकारिक तौर पर, पंजाब किंग्स ने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोला है या कोई बयान जारी नहीं किया है।''
रिपोर्ट के अनुसार प्रीति जिंटा का कहना है कि मोहित बर्मन के पास लगभग 48 प्रतिशत शेयरधारिता है और वह निदेशक मंडल में भी हैं। उन्होंने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम-1996 की धारा 9 के तहत याचिका दायर की है और उनके और प्रतिवादी मोहित बर्मन के बीच विवादों और मतभेदों के मद्देनजर अंतरिम उपायों और निर्देश की मांग की है।
Advertisement
बता दें कि आईपीएल के अब तक कुल 17 सीजन हो चुके हैं लेकिन पंजाब किंग्स को अभी भी अपने पहले ट्रॉफी की तलाश है। फरवरी 2021 से पहले इस फ्रेंचाईजी का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा मेगा इवेंट की शुरुआत से ही इस टीम के साथ जुड़ी हुईं हैं।
इसे भी पढ़ें: अभी और लड़ेंगी विनेश फोगाट! घर लौटने से पहले 'भारत की शेरनी' का बड़ा ऐलान, बताया अपना फ्यूचर प्लान
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 August 2024 at 09:00 IST