अपडेटेड 13 August 2025 at 23:09 IST

विराट कोहली के कारण 'बर्बाद' हुए बाबर आजम, पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी का बचकाना बयान, दुनिया हैरान

Babar Azam: वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद एक बार फिर बाबर आजम सवालों के घेरों में हैं। दुनिया सवाल उठा रही है कि पाक क्रिकेट टीम और कब तक बाबर का भार धोने वाली है? इन तमाम सवालों के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने अजीबोगरीब बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
comparison with virat kohli is the reason behind babar azam decline said former Pakistan star ahmed shehzad
विराट कोहली के कारण बाबर आजम का हुआ नाश? | Image: Screengrabs/BCCI

Ahmed Shehzad on Babar Azam: एक जमाना था जब पाकिस्तान को अपने बल्लेबाज बाबर आजम पर घमंड हुआ करता था। लेकिन पिछले 1-2 सालों से बाबर के बल्ले में मानो जंग लगी हुई है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के नंबर-2 ODI बल्लेबाज ने पिछले 72 पारियों से एक भी शतक नहीं जड़ा है। जब ये बता ही दिया है तो ये भी जान लीजिए कि उनका आखिरी शतक किसी मजबूत टीम नहीं बल्कि नेपाल के खिलाफ आया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद एक बार फिर बाबर आजम सवालों के घेरों में हैं। दुनिया सवाल उठा रही है कि पाक क्रिकेट टीम और कब तक बाबर का भार धोने वाली है? इन तमाम सवालों के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने अजीबोगरीब बयान दिया है।

विराट के कारण बाबर का हुआ नाश?

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए 3 मैचों की ODI सीरीज में बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप हुए। पहले मैच में उन्होंने 47 रन बनाए। दूसरे में खाता तक नहीं खोल सके और तीसरे में 9 रन बनाकर चलते बने। 2020 के बाद पहली बार हुआ है जब उनका ODI औसत 55.00 के नीचे आया है। अब बड़ा सवाल ये है कि बाबर की बर्बादी की वजह क्या है? पूर्व पाक क्रिकेटर अहमद शहजाद की मानें तो टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की वजह से बाबर आजम का करियर खराब हुआ है।

कोहली से बराबरी बाबर आजम को पड़ा भारी?

अहमद शहजाद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विराट कोहली से तुलना करना बाबर आजम के पतन की असली वजह है। पूर्व पाक खिलाड़ी ने जियोसुपर से बातचीत के दौरान कहा, ''जब सब कुछ ठीक चल रहा था, तब आप खिलाड़ियों की तुलना करने वाले अभियान चला रहे थे। अब जब प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है, तो आप कह रहे हैं कि 'दो खिलाड़ियों की तुलना मत करो'। क्यों नहीं?

Advertisement

अहमद शहजाद ने अपनी बातों को समझाते हुए आगे कहा कि विराट कोहली की तुलना दुनिया में किसी से नहीं की जा सकती। वो इस पीढ़ी के दिग्गज हैं, एक आदर्श हैं। आप उनकी तुलना एमएस धोनी से भी नहीं कर सकते। धोनी भले ही एक महान कप्तान रहे हों, लेकिन एक बल्लेबाज, क्रिकेटर और एथलीट के रूप में कोहली अकेले हैं। किसी की भी किसी से तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह अनुचित है और इससे अतिरिक्त दबाव बढ़ता है, जैसा कि हम अब बाबर आजम पर देख रहे हैं।

Virat Kohli vs Babar Azam: Who is better and the batting GOAT? The stats comparison image

बाबर आजम ने कब जड़ा था आखिरी शतक?

बता दें कि बाबर आजम ने आखिरी बार एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ 151 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से, बाबर सभी प्रारूपों में अगली 72 पारियों में तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए हैं, उन्होंने 31.45 की औसत से 18 अर्धशतकों सहित 2139 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में, उन्होंने दिसंबर 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी शतक के बाद से 25 पारियों में 23.60 की औसत से 590 रन बनाए हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'बेशर्म' मोहम्मद रिजवान... 0 पर आउट होकर दिया 'शतक' वाला रिएक्शन, दुनिया ने उड़ाया मजाक; VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 23:09 IST