अपडेटेड 20 January 2025 at 23:02 IST

कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन ने रोका कॉन्सर्ट फिर चलाया बुमराह का 'क्लिप', दर्शक हुए क्रेजी...अब आया यॉर्कर किंग का रिएक्शन

18 जनवरी को कोल्डप्ले के पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन का मुंबई में कॉन्सर्ट था। इस दौरान उन्होंने अपने ग्रैंड कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया।

Follow : Google News Icon  
Chris Martin, Jasprit Bumrah
Chris Martin, Jasprit Bumrah | Image: AP Photo

Jasprit Bumrah, Coldplay Concert: 18 जनवरी को कोल्डप्ले के पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन का मुंबई में कॉन्सर्ट था। इस दौरान उन्होंने अपने ग्रैंड कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया। जब उन्होंने कॉन्सर्ट को बीच में रोकने को कहा था फैंस समझ नहीं पाए कि आखिर माजरा क्या है?

रविवार, 19 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सिंगर क्रिस मार्टिन ने टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जिन्हें लोग अब यॉर्कर किंग के नाम से भी जानते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह की। दुनिया के महान सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने मुंबई के कॉन्सर्ट को बीच में रोका और जसप्रीत बुमराह की शानदार यॉर्कर का एक वीडियो चलाया।

क्रिस मार्टिन ने बुमराह के लिए रुकवाया कॉन्सर्ट

बुमराह ने पिछले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओली पोप को यॉर्कर मारकर बोल्ड किया था। मार्टिन ने कॉन्सर्ट के दौरान स्क्रीन पर वह वीडियो चलवाया। क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ में कहा कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। जब स्क्रीन पर बुमराह की बॉलिंग का वीडियो चला तो पूरा स्टेडियम बुम बुम बुमराह से गूंज गया।

बुमराह का आया रिएक्शन

अब बुमराह ने कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन का शुक्रिया अदा किया है। बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इसने मुझे मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया! मुंबई में @coldplay कॉन्सर्ट में अविश्वसनीय माहौल (जो मैंने यहां देखा) और इससे भी ज्यादा खास मेरा जिक्र किया जाना था।"

Advertisement

बुमराह का नाम लेकर क्रिस मार्टिन ने रोका कॉन्सर्ट

क्रिस मार्टिन का 18 जनवरी को मुंबई में शो था। इस शो में मार्टिन अपने फैंस के सामने परफॉर्म कर रहे थे। तभी उन्होंने अपना शो रोक दिया। अचानक से मार्टिन ने एलान किया कि शो रोका जाए और शो रुक गया। मार्टिन ने कहा, "रुकिए, हमें शो रोकना पड़ेगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह आना चाहते हैं और बैकस्टेज प्ले करना चाहता है। बुमराह ने कहा है कि वह मुझे गेंदबाजी करना चाहते हैं।"

Uploaded image

जब मार्टिन ने कहा कि शो रोको तो फैंस हैरान रह गए, लेकिन जैसे ही बुमराह का नाम आया फैंस खिलखिला उठे। फैंस को लगा कि बुमराह स्टेज पर आ रहे हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फैंस इस बात से फिर थोड़े निराश भी दिखे।

Advertisement

बुमराह को बीजीटी के दौरान आई चोट

इस महीने की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान, बुमराह की पीठ में ऐंठन हो गई थी। सिडनी टेस्ट के बीच में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। BCCI की मेडिकल टीम ने अभी तक चोट की गंभीरता पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है। अभी वह पूरी तरह फिट नहीं है लेकिन इसके बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- Rinku Singh: जिन गलियों में सिलेंडर डिलीवरी करते थे पिता, वहां दौड़ाई इतनी महंगी बाइक; रिंकू का तोहफा हो गया VIRAL

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 January 2025 at 23:02 IST