अपडेटेड 29 September 2025 at 18:54 IST

Chris Woakes Retirement: भारत के खिलाफ खेला था मैच, टूटे हाथ से अंत तक लड़ा था ये खिलाड़ी; अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Chris Woakes announces retirement: मालूम हो कि कुछ महीने पहले भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स कंधे में चोट की वजह से इंजर्ड हुए थे, लेकिन अपनी इंग्लैंड टीम के लिए फिर भी क्रीज पर आए और एक हाथ के साथ खेलते हुए दिखे। हालांकि, वह मैच भारत ने इंग्लैंड को ऑल आउट करके जीत ली थी। अब एक भावुक लेटर के साथ क्रिस वोक्स ने अपने इस 15 साल के शानदार क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था।

Follow : Google News Icon  
Chris Woakes announces retirement
Chris Woakes announces retirement | Image: Chris Woakes/Gautam Gambhir/X

Chris Woakes announces retirement: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर और ऑल राउंडर 36 वर्षीय क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने आज सोमवार को अपनी संन्यास की घोषणा की है।

मालूम हो कि कुछ महीने पहले भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स कंधे में चोट की वजह से इंजर्ड हुए थे, लेकिन अपनी इंग्लैंड टीम के लिए फिर भी क्रीज पर आए और एक हाथ के साथ खेलते हुए दिखे। हालांकि, वह मैच भारत ने इंग्लैंड को ऑल आउट करके जीत ली थी। अब एक भावुक लेटर के साथ क्रिस वोक्स ने अपने इस 15 साल के शानदार क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था।

क्रिकेट से संन्यास लेने का यही सही समय है - क्रिस वोक्स 

इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी Chris Woakes ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करके इसकी घोषणा की है। क्रिस वोक्स ने अपने इस खत में लिखा है, "वह क्षण आ गया है, और मैंने तय कर लिया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यही सही समय है।"

उन्होंने आगे लिखा - इंग्लैंड के लिए खेलना एक ऐसी चीज थी जिसका सपना मैं बचपन से ही देखता रहा था, जब मैं घर के पिछवाड़े में सपने देखता था, और मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं उन सपनों को जी पाया। पिछले 15 सालों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना, थ्री लायंस जर्सी पहनना और टीम के साथियों के साथ मैदान साझा करना, जिनमें से कई मेरे आजीवन दोस्त बन गए हैं, ऐसी चीजें हैं जिन पर मुझे बहुत गर्व होगा।

Advertisement

2011 में ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करना मानो कल ही की बात हो - क्रिस वोक्स

संन्यास वाले इस पत्र में क्रिस वोक्स ने लिखा, "2011 में ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करना मानो कल ही की बात हो, लेकिन जब आप मौज-मस्ती कर रहे हों तो समय उड़ जाता है। दो विश्व कप जीतना और कुछ शानदार एशेज सीरीज का हिस्सा बनना, ऐसा कुछ है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था, और अपने साथियों के साथ बिताए वो पल और जश्न हमेशा मेरे साथ रहेंगे।"


परिवार के लिए क्या बोले क्रिस वोक्स?

वोक्स ने अपनी परिवार को लेकर लिखा- मेरे मम्मी-पापा, मेरी पत्नी एमी और हमारी बेटियों लैला और एवी, इन सालों में आपके अटूट प्यार, समर्थन और त्याग के लिए शुक्रिया। आपके बिना यह सब संभव नहीं हो पाता।

Advertisement


आपका मार्गदर्शन और दोस्ती मेरे लिए बहुत मायने रखती है - वोक्स

क्रिस वोक्स ने कहा-  प्रशंसकों, खासकर बार्मी आर्मी, को उनके जोश, उत्साह और विश्वास के लिए धन्यवाद। मेरे कोचों, टीम के साथियों और पर्दे के पीछे के सभी लोगों को - इंग्लैंड और वार्विकशायर दोनों में, जिन्होंने मुझे अपने देश के लिए खेलने में मदद की - आपका मार्गदर्शन और दोस्ती मेरे लिए बहुत मायने रखती है।

काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे क्रिस वोक्स

आखिरी में वोक्स ने लिखा, “मैं काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखने और निकट भविष्य में और अधिक फ्रैंचाइजी अवसरों की तलाश करने के लिए उत्सुक हूं।”

क्रिस वोक्स के क्रिकेट करियर के बारे में

क्रिस वोक्स इंग्लैंड क्रिकेट के ऑल राउंडर खिलाड़ी रहे हैं। इन्होंने 2011 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। वोक्स इंग्लैंड के लिए दो विश्व कप जीतने वाली टीम के अहम हिस्सा रहे हैं। इन्होंने साल 2011 में वनडे डेब्यू और 2013 में टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया था।

2 मार्च 1989 को जन्मे 36 वर्षीय वक्रिस वोक्स ने आईपीएल भी खेला है। ये शानदार बॉलिंग और बैटिंग के लिए जाने जाते रहे हैं। वोक्स ने तीनों कॉर्मेट में कुल 3704 रन बनाए हैं और 396 विकेट लिए हैं। 
 

ये भी पढ़ें - BCCI की नई टीम तैयार... मिथुन मन्हास 'बॉस', आरपी सिंह-प्रज्ञान ओझा करेंगे टीम इंडिया का चयन, 10 बड़े फैसले

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 29 September 2025 at 18:23 IST