अपडेटेड 2 May 2024 at 20:43 IST

T20 World Cup: ‘उनका कोई विकल्प नहीं’, हार्दिक को VC बनाने पर चीफ सेलेक्टर अगरकर का दो टूक जवाब

नेशनल चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या के मौजूदा फॉर्म और उन्हें T20 वर्ल्ड कप टीम की उप कप्तानी को लेकर जवाब दिया है।

Follow : Google News Icon  
Chief Selector Ajit Agarkar on Hardik Pandya Vice Captaincy for t20 world cup
हार्दिक पांड्या को T20 वर्ल्ड कप की उप कप्तानी देने पर बोले अजीत अगरकर | Image: ANI

T20 World Cup: IPL का मौजूदा सीजन काफी महत्वपूर्ण है। IPL 2024 सीजन के ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है, जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। BCCI की ओर से रोहित शर्मा की अगुवाई में T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है।

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित को कप्तानी, जबकि हार्दिक पांड्या को उप कप्तान चुना गया है, हालांकि कुछ दिन पहले तक वाइस कैप्टन को लेकर चीजें क्लियर नहीं थी, लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का कहना है कि उप कप्तानी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। हार्दिक पांड्या के IPL फॉर्म और उन्हें T20 वर्ल्ड कप टीम का उप कप्तान बनाए जाने को लेकर चीफ सेलेक्टर अगरकर ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। 

हार्दिक को उप कप्तान बनाने पर क्या बोले चीफ सेलेक्टर?

नेशनल सेलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत अगरकर ने गुरुवार को मुंबई में BCCI हेडक्वार्टर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें आगामी T20 वर्ल्ड कप को लेकर चुनी गई टीम और अपनी तैयारियों को लेकर बातचीत की। इस दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से हार्दिक पांड्या के मौजूदा फॉर्म और T20 वर्ल्ड कप टीम की उप कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में अजीत अगरकर ने कहा- 

Advertisement

उप कप्तानी के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई। आप चाहते हैं कि सभी लोग अच्छी फॉर्म में हों। मुझे लगता है कि वो लंबी छुट्टी के बाद आए हैं। अच्छी बात ये है कि हमने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक सभी मैचों में उन्हें खेलते देखा है। हमारे पास अपना पहला मैच खेलने तक एक और महीना है, इसलिए हमें उम्मीद है कि वो इसी फॉर्म को बरकरार रखेंगे। 

‘हार्दिक का विकल्प नहीं’

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हार्दिक की जगह कोई रिप्लेसमेंट न होने की बात कही है। उन्होंने कहा- 

Advertisement

जब तक वो फिट रहते हैं, हम जानते हैं कि वो टीम में क्या लाते हैं, टीम को कितना संतुलन देते हैं। मुझे नहीं लगता कि एक क्रिकेटर के रूप में वो जो चीजें कर सकते हैं, उनका कोई विकल्प है, खासकर जिस तरह से वो गेंदबाजी करते हैं। मुझे लगता है कि वो रोहित को अलग-अलग कॉम्बिनेशन में खेलने के विकल्प देंगे। हमारे लिए उनकी फिटनेस महत्वपूर्ण है और इस IPL में अब तक उनका प्रदर्शन ठीक रहा है।

बता दें कि हार्दिक इस सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में खेल रहे हैं। बेशक कप्तानी और बतौर खिलाड़ी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन वो इंटरनेशनल स्तर के काबिल खिलाड़ी हैं। वो जिस गति के साथ गेंद करते हैं और जिस तरह बल्लेबाजी करते हैं, शायद ही टीम को उनके जैसा कोई विकल्प मिले और यही बात अजीत अगरकर ने कही है। 

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह का T20 वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सुन लें जवाब

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 20:43 IST