अपडेटेड 18 November 2024 at 11:43 IST
चेतेश्वर पुजारा को आ ही गया ऑस्ट्रेलिया से बुलावा, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अचानक क्यों हुई एंट्री?
Cheteshwar Pujara: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की 'दीवार' यानी चेतेश्वर पुजारा की एंट्री हो गई है। जिससे भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Cheteshwar Pujara in Border Gavaskar Trophy 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। इस सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में काफी क्रेज देखा जा रहा है। इस दौरान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की 'दीवार' यानी चेतेश्वर पुजारा की एंट्री हो गई है। जिससे भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं।
चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन और रिकॉर्ड है। उनकी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के खिलाफ तकनीक, धैर्य और खेलने की क्षमता को पूरी दुनिया ने सराहा है। इस बार चेतेश्वर पुजारा इस सीरीज में किस किरदार में नजर आएंगे, आइए आपको बताते हैं-
नए अंदाज में दिखेंगे पुजारा
लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम से गायब चल रहे चेतेश्वर पुजारा इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक अलग रोल में नजर आएंगे। इस बार पुजारा बैट के साथ मैदान पर नहीं बल्कि माइक के साथ कमेंट्री बॉक्स में दिखेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चेतेश्वर पुजारा हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फिर से हिस्सा होंगे पुजारा
पुजारा को पांच मैचों की इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज शामिल नहीं किया गया है, लेकिन अब वो कमेंट्री के माध्यम से सीरीज में अपना जलवा बिखेरेंगे। इस सीरीज में ऐसा पहली बार होगी, जब ऑस्ट्रेलियाई लोगों को हिंदी कमेंट्री फीड की भी सुविधा मिलेगी।
Advertisement
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की उत्सुकता उस समय एक अलग ही लेवल पर पहुंच गई, जब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर चैनल 7 ने घोषणा की कि वह अपने भारत अधिकार धारकों स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई लोगों को हिंदी कमेंट्री फीड की पेशकश करेगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा का रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा के स्टैट्स पर नजर डालें, तो उन्होंने 2010 से लेकर 2023 के बीच कुल 24 मैचों की 43 पारियों में 50.82 की औसत से 2033 रन बनाए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ओर से चार ही ऐसे बैटर्स हैं, जिन्होंने 2000+ रन बनाए हैं और पुजारा का नाम इस खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के साथ दर्ज है। शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पुजारा की जगह नंबर तीन पर बैटिंग करने अब उतरते हैं।
Advertisement
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट में प्रदर्शन
2018-19 और 2020-21 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, तो इसमें पुजारा का अहम रोल रहा था। 36 साल के पुजारा ने भारत की ओर से 103 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 43.60 की औसत से कुल 7195 रन बनाए हैं। पुजारा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 November 2024 at 11:43 IST