अपडेटेड 4 February 2023 at 09:21 IST
Deepak Chahar की वाइफ के साथ लाखों की धोखाधड़ी, शिकायत पर मिली जान की धमकी
Deepak Chahar की वाइफ जया भारद्वाज के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी। शिकायत करने पर दी जान से माकने की धमकी।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारतीय टीम (Team India) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर को आखिर कौन नहीं जानता। दीपक चाहर ने पिछले साल 01 जून, 2022 को जया भारद्वाज से आगरा में शादी की थी। हाल ही में दीपक चाहर की पत्नी जया (Jaya Bhardwaj) के साथ 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी (Deepak Chahar Wife Fraud) का मामला सामने आया है। दीपक की पत्नी जया से यह धोखाधड़ी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी ने की है। दरअसल, दीपक की पत्नी जया ने किसी बिजनेस डील के लिए यह 10 लाख रुपये इस पूर्व अधिकारी को दिए थे। लेकिन जब जया ने पैसा लौटाने के लिए कहा तो हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के इस पूर्व अधिकारी ने इससे इनकार कर दिया और उल्टा जया को जान से मारने की धमकी दी।
दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर ने आगरा के हरि पर्वत पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी को लेकर हैदराबाद की एक कंपनी पारिख स्पोर्ट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि पारिख स्पोर्ट्स ने एक बिजनेस डील के लिए दीपक की पत्नी जया से 10 लाख रुपये लिए थे, जिसे कंपनी ने वापस नहीं किए और धमकी भी दी। इस कंपनी के मालिक ध्रुव पारिख और कमलेश पारिख का नाम भी एफआईआर में है।
कौन हैं कमलेश और ध्रुव पारिख?
भारतीय ऑलराउंडर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर की शिकायत के मुताबिक जया भारद्वाज से धोखाधड़ी करने वालों में कमलेश पारिख शामिल हैं। बता दें कि कमलेश पारिख हैदराबाद राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी हैं और उनके बेटे ध्रुव पारिख एमजी रोड पर स्थित पारिख स्पोर्टस के मालिक हैं। यह पूरा मामला एक बिजनेस डील से जुड़ा हुआ है जिसके लिए दोनों पक्षों में बातचीत हुई थी। पारिख पिता-पुत्र हैदराबाद के चंद्रधीर अपार्टमेंट में रहते हैं जहां उनका जूते का कारोबार है।
Advertisement
दरअसल बिजनेस के सिलसिले में जया भारद्वाज और ध्रुव-कमलेश पारिख के बीच एक एग्रीमेंट तैयार किया गया था। इसके बाद, 30 साल के क्रिकेटर चाहर की पत्नी जया ने 7 अक्टूबर 2022 को पारिख के खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए लेकिन बिजनेस की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। नतीजतन जया भारद्वाज की ओर से पैसे की मांग की गई। आरोपों के मुताबिक, पैसे वापस मांगने पर पारिख पिता-पुत्र ने जान से मारने की धमकियां देने के साथ जया को गालियां भी दी।
चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है दीपक चाहर
बता दें कि दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग की चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं। विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में दोबारा टीम से शामिल किया। हालांकि दीपक चोट के कारण काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
Advertisement
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 4 February 2023 at 09:19 IST