अपडेटेड 17 November 2024 at 12:08 IST
ICC ने बना लिया पूरा प्लान, भारत आने वाली है चैंपियंस ट्रॉफी, तारीख का भी हो गया ऐलान; पूरी जानकारी
Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर का ऐलान कर दिया है। बहुत जल्द ये ट्रॉफी भारत आने वाली है। देखें पूरा शेड्यूल
- खेल समाचार
- 2 min read

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर फैंस अभी से बेहद उत्साहित हैं। 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी तो हो रही है, लेकिन इसकी मेजबानी कौन करेगा इसपर सस्पेंस अभी तक बरकरार है। हालांकि, इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि आईसीसी ने जो शेड्यूल जारी किया था उसके अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया जाए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कौन करेगा और ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा या नहीं इसपर तो कई रिपोर्ट्स सामने आ रहे हैं और आगे भी आते रहेंगे। इस बीच आईसीसी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर ये है कि जिस ट्रॉफी को एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2013 में जीता था वो जल्द भारत आ रही है।
भारत आने वाली है चैंपियंस ट्रॉफी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ये ऐलान कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी जनवरी के महीने में भारत आएगी। खुशी की बात ये भी है कि 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी को देख सकेंगे। बता दें कि आईसीसी ने जो ऐलान किया है उसका मेजबानी से कोई लेना-देना नहीं है। यहां बात चैंपियंस ट्रॉफी के टूर की हो रही है, जिसे टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अलग-अलग देशों में भेजा जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी टूर पर ICC का प्लान
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो टूर प्लान किया है उसके अनुसार इसे 16 से 25 नवंबर के बीच ट्रॉफी पाकिस्तान में रहेगी। इसके बाद इसे अफगानिस्तान भेजा जाएगा। यहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी टूर का पूरा शेड्यूल
Advertisement
16 नवंबर - इस्लामाबाद, पाकिस्तान
17 नवंबर - तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान
Advertisement
18 नवंबर - एबटाबाद, पाकिस्तान
19 नवंबर - मुरी, पाकिस्तान
20 नवंबर - नाथिया गली, पाकिस्तान
22-25 नवंबर - कराची, पाकिस्तान
26-28 नवंबर - अफगानिस्तान
10-13 दिसंबर - बांग्लादेश
15-22 दिसंबर - दक्षिण अफ़्रीका
25 दिसंबर-5 जनवरी - ऑस्ट्रेलिया
जनवरी 6-11 - न्यूजीलैंड
जनवरी 12-14 - इंग्लैंड
जनवरी 15-26 - भारत
27 जनवरी (कार्यक्रम प्रारंभ) - पाकिस्तान
15 से 26 जनवरी तक भारत में रहेगी चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी ने जो शेड्यूल बनाया है उसके अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 15 जनवरी से 26 जनवरी तक भारत में रहेगी। इसके बाद ट्रॉफी को फिर पाकिस्तान भेज दिया जाएगा जहां मेगा इवेंट का आयोजन होना है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 November 2024 at 12:08 IST