sb.scorecardresearch

Published 13:18 IST, November 28th 2024

Champions Trophy: पाकिस्तान की खुद की करतूत से ही छिन जाएगी मेजबानी! PCB चीफ के बयान से मचा कोहराम

चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी अभी तो पाकिस्तान के पास है पर आने वाले कितने समय तक ये स्थि बनी रहेगी ये देखने वाली बात होगी। इस बीच PCB चीफ के बयान से बवाल मचा है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Mohsin Naqvi on Champions Trophy
Mohsin Naqvi on Champions Trophy | Image: X and AP

Champions trophy 2025: चैपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी अभी तक तो पाकिस्तान के पास है लेकिन आने वाले कितने समय तक ये पाकिस्तान के पास रहेगी इसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जो बवाल मचा हुआ है उसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि ये पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के टीफ मोहसिन नकवी के तेवर दिनों दिन सख्त होते जा रहे हैं। हाल ही में मोहसिन नकवी के बयान ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होगा कि पाकिस्तान भारत जाकर खेलता रहे और भारत पाकिस्तान न आए। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या है पूरा मामला और ताजा अपडेट आइए जानते हैं-

बीसीसीआई ने पाकिस्तान दौरे से किया इंकार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। सुरक्षा और सीमा विवाद कारणों की वजह से बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरा करने से मना कर दिया है और आईसीसी से ये मांग की है कि इस टूर्नामेंट में भारतीय मुकाबलों को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जाए। जब आईसीसी ने बीसीसीआई की इस मांग को पाकिस्तान के सामने रखा तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हंगामा करना शुरु कर दिया। पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के लिए साफ तौर पर मना कर दिया।

पाकिस्तान में कैसी है राजनीतिक स्थिति?

अब आपको बताते हैं इस वक्त पाकिस्तान में स्थिति कैसी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी PCB के पास है लेकिन अब राजनीतिक अशांति के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान से बाहर ट्रांसफर कराने की बात की जा रही है। श्रीलंका ए,  जिसे पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना था, उसे भी इस्लामाबाद में राजनीतिक अशांति के कारण के कारण बीच में ही वापस लौटना पड़ा।

कुछ और देशों ने जताई सुरक्षा की चिंता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले कुछ और देशों ने सुरक्षा कारणों को लेकर चिंता जाहिर की है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के पाकिस्तान से बाहर होने की संभावना और प्रबल हो जा रही है। आईसीसी ने भई कुछ समय पहले पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की बात कही थी।

मोहसिन नकवी मने दिखाए तीखे तेवर

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि फैसला पाकिस्तान के फेवर में ही जाएगा। मोहसिन ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो अच्छा होगा, वो हम करेंगे।' भारत के पाकिस्तान न आने के फैसले पर मोहसिन ने कहा, 'ये संभव नहीं है कि भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान न आए और हम उनके यहां जाएं।' PCB चीफ ने अपनी इस बात को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बार दोहराया।

पाकिस्तान से छीन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

ऐसे में ज्यादा संभावना इसी बात की बन रही है कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जाएगा। जिससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छीन जाएगी। 

ये भी पढ़ें- हिंदुओं पर हमले के बीच पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश का भी IPL से पत्ता साफ, नहीं बिका कोई खिलाड़ी

Updated 13:18 IST, November 28th 2024