अपडेटेड 9 March 2025 at 10:47 IST

IND Vs NZ: टीम इंडिया को 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी फाइनल में मिली थी जीत, क्या खत्म होगा 37 साल का सूखा?

साल 1988 के बाद से तीन ऐसे मौके सामने आए हैं जब टीम इंडिया की खिताबी भिड़ंत में न्यूजीलैंड से मुकाबला हुआ हो, लेकिन हर बार बाजी कीवियों ने मारी।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma & Tom Latham shake hands
टीम इंडिया को 1988 में फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी फाइनल में मिली थी जीत, क्या खत्म होगा 37 साल का सूखा? | Image: AP

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: 9 मार्च को टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की खिताबी जीत के लिए न्यूजीलैंड से भिड़त होगी। कागजों और आंकड़ों की बात करें तो टीम इंडिया किसी भी कोने से कीवियों से कमजोर नहीं दिखाई दे रही है, लेकिन अगर हम बीते 37 सालों के इतिहास को खंगाले तो अब तक फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जब-जब न्यूजीलैंड से भिड़ंत हुई है उसे हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 1988 के शारजाह कप के फाइनल में रवि शास्त्री की कप्तानी में हराया था। इसके बाद से अब तक टीम इंडिया को जब-जब न्यूजीलैंड से फाइनल मुकाबले में भिड़ंत हुई है तब-तब टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।


भारत रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में इस अनचाहे रिकॉर्ड को किसी भी सूरत में तोड़ना चाहेगा। वैसे तो टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानादार प्रदर्शन किया है और आलोचकों का मुंह बंद रखा है। अगर फाइनल में भी टीम इंडिया का ये प्रदर्शन बरकरार रहा तो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। साल 1988 के बाद से तीन ऐसे मौके सामने आए हैं जब टीम इंडिया की खिताबी भिड़ंत में न्यूजीलैंड से मुकाबला हुआ हो। साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था जहां कीवियों ने बाजी मारी थी। इसके बाद साल 2005 में एक बार फिर वीडियोकॉन ट्राई सीरीज में दोनों टीमें फाइनल में थीं यहां भी कीवियों ने बाजी मारी। इसके बाद साल 2021 में विश्व चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है जिसमें कीवियों ने टीम इंडिया को शिकस्त दी थी।
 


1988 में शारजाह कप का वो अंतिम फाइनल जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था

साल 1988 में रवि शास्त्री की अगुवई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 52 रनों से शिकस्त दी थी। 1 अप्रैल 1988 को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। निर्धारित 50 ओवरों में टीम इंडिया ने 250/7 का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से कप्तान रवि शास्त्री ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कुल 66 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के और 3 चौके लगाए। रवि शास्त्री के अलावा  75 गेंदों पर 58 रन और कपिल देव ने तेजी से महज 26 गेंदों पर 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए थे। कपिल देव के अलावा नवजोत सिद्धू ने पारी की शुरुआत करते हुए 53 गेंदों पर 33 रन बनाए थे। जवाब में कीवी टीम 45.3 ओवरों में महज 198 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से नरेंद्र हिरवानी ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके थे।


साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफीः कीवियों टीम इंडिया के जबड़े से छीना था खिताब

साल 2000 में दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट था। इस बार फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज कर निर्धारित 50 ओवरों में कप्तान सौरव गांगुली के शतक और सचिन तेंदुलकर के अर्द्धशतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में 265 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में 132 रनों पर 5 विकेट खो कर संघर्ष कर रही थी। मैच पर टीम इंडिया पकड़ बना चुकी थी, लेकिन होनी कुछ और ही थी। इसी समय क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए न्यूजीलैंड के दो ऑलराउंडर क्रिस केंर्न्स और क्रिस हैरिस ने अपना खूंटा गाड़ दिया और इन दोनों खिलाड़ियों ने 24.5 ओवरों में 122 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया के जबड़ों से खिताब छीन लिया था। क्रिस केंर्न्स ने 113 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली जबकि क्रिस हैरिस ने 72 गेंदों पर 46 रन बनाए थे।

Advertisement


साल 2005 वीडियोकॉन ट्राई सीरीज में कीवियो ने मारी थी बाजी

6 सितंबर 2005 को जिम्बाब्वे के हरारे में खेले गए वीडियोकॉन ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में स्टीफेन फ्लेमिंग की अगुवई में एक बार फिर से टीम इंडिया को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस बार भी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ के अर्द्धशतकों की मदद से 49.3 ओवरों में कुल 276 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कीवियों ने कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग के अर्द्ध शतक और नेथन एश्ले के शतक की बदौलत ये मुकाबला 11 गेंदे शेष रहते ही 6 विकेट से जीत लिया था। फ्लेमिंग और एश्ले ने पहले विकेट की साझेदारी में ही 18.1 ओवर में 121 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रख दी थी।

ये होगी भारत और न्यूजीलैंड की संभावित टीम :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत , रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

Advertisement

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।

यह भी पढ़ेंः विलियमसन से डरे हुए हैं क्या? भारत के लिए असली खतरा तो ये खिलाड़ी है

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 10:14 IST