अपडेटेड 4 August 2024 at 13:01 IST

ICC के जाल में फंसा पाकिस्तान, अब किसी कीमत पर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाक नहीं जाएगा भारत, जानें वजह

Champions Trophy 2025 Budget: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट पास किया है।

Follow : Google News Icon  
Champions trophy 2025 budget
Champions trophy 2025 budget | Image: AP

Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला है। मेगा टूर्नामेंट के लिए अभी से सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से पहले भी बयान आया था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब आईसीसी ने ऐसा काम किया है जिससे इस बात पर लगभग मुहर लग गई है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम किसी कीमत पर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।

पाकिस्तान पूरी कोशिश में है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने उसके मुल्क में आए। PCB ने तो बिना पूछे आईसीसी टूर्नामेंट की शेड्यूल भी बना ली। उसके अनुसार भारत अपने सभी मुकाबले लाहौर में खेलने वाला है। हालांकि, पाकिस्तान के इस मंसूबे पर पानी फिरने वाला है।

आईसीसी के जाल में फंसा पाकिस्तान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट पास किया है। कोलंबो में हुई बैठक के बाद आईसीसी ने जो बजट बनाया है उससे बड़ी हिंट मिली है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाने वाला।

रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 65 मिलियन डॉलर के बजट को मंजूरी दी है। इस टूर्नामेंट के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि किसी और देश यानि हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा सकता है । इस बजट से ये साफ जाहिर हो रहा है कि आईसीसी ने बीसीसीआई की बात मान ली है और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहीं और कराने के लिए तैयार है।

Advertisement

कहां होंगे भारत के मैच?

पिछले साल जब एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था तब भारत ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान से बाहर खेलने वाली है। हालांकि, ये मुकाबले कहां होंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Advertisement

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से लेकर 19 मार्च तक होना है। PCB ने जो शेड्यूल तैयार किया है उसके अनुसार भारत-पाक को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे ODI में इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज! प्लेइंग इलेवन में होंगे 3 बड़े बदलाव?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 August 2024 at 13:01 IST