अपडेटेड 27 December 2023 at 16:57 IST

Centurion के सेंचुरियन बने राहुल तो गदगद हुए ससुर सुनील शेट्टी, सचिन ने बोल दी बड़ी बात

IND vs SA 1st Test Match: Centurion में KL Rahul की यादगार सेंचुरी, Sachin Tendulkar समेत दिग्गज क्रिकेटरों और ससुर सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई।

Follow : Google News Icon  
KL Rahul gets applauded for century vs SA
IND vs SA: KL Rahul gets applauded for century vs SA | Image: Disney/X.com

IND vs SA 1st Test Match: सेंचुरियन में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार अंदाज में अपने टेस्ट क्रिकेट का 8वां शतक जड़ा। केएल राहुल ने एशिया कप से जब से कमबैक किया है उन्हें हर विभाग में शानदार परफॉर्मेंस दी है। फिर बात चाहे बल्ले से रन बरसाने की हो या फिर विकेटकीपिंग करने की।

केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी का हर कोई मुरीद दिखा। केएल राहुल ने शतक के बाद से उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की तो उनके ससुर सुनील शेट्टी ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने केएल राहुल के शतक की बारिकियों का गुणगान करते हुए एक्स परपोस्ट किया।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला जा रहा टेस्ट मुकाबला 
  • केएल राहुल ने सेंचुरियन में जड़ा शानदार शतक
  • सुनील शेट्टी से लेकर तेंदुलकर तक हर किसी ने की केएल राहुल की पारी की प्रशंसा

सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 208 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। दूसरी छोर पर मोहम्मद सिराज थे इसलिए राहुल ने फिर से टी20 मोड में बल्लेबाजी करना जारी रखा। जब वो 95 रन पर थे तब सिराज आउट हो गए और भारत को 9वां झटका लगा। इसके बाद केएल राहुल ने शानदार छक्का जड़कर अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 8वां शतक पूरा किया।

सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनील शेट्टी तक ने केएल राहुल की पारी की तारीफ की और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनको बधाई दी।

Advertisement

केएल राहुल ने अभी तक इंटरनेशनल टेस्ट करियर में कुल 8 शतक जड़े हैं। इनमें से 7 सेंचुरी विदेश में ही आई है जहां बाकी भारतीय बल्लेबाज शतक बनाने के लिए विदेशी सरजमीं पर संघर्ष करते दिखाई देते हैं वहां केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में 1, इंग्लैंड में 2, साउथ अफ्रीका में 2 और वेस्टइंडीज में 1 शतक ठोके हैं। 

यह भी पढ़ें- KL Rahul ने जड़ा शतक तो अथिया शेट्टी ने शेयर किया पोस्ट, सिर्फ 3 शब्दों में कह दी दिल की बात

Advertisement



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 December 2023 at 16:57 IST