अपडेटेड 21 February 2024 at 21:08 IST
विराट कोहली के पिता बनने पर पाकिस्तान में भी जश्न, 'अकाय' के जन्म पर लाहौर में फैंस ने बांटी मिठाई
भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने की खुशी पाकिस्तान में भी दिख रही है। लाहौर में फैंस ने 'अकाय' के जन्म पर मिठाई बांटी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Fans Distributed Sweets in Pakistan on Virat Kohli becoming a father: भारत (India) और दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका 'अकाय' (Akaay) रखा गया है।
विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी बार पिता बने हैं। 'अकाय' (Akaay) के जन्म के मौके पर पूरे देश में क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं और कोहली को बधाई दे रहे हैं। अपनी शानदार खेल के जरिए विराट कोहली ने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना जो कद बनाया है, उसके चलते उनकी उपलब्धियों और खुशियों का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जाता है और अब जब वो दूसरी बार पिता बने हैं तो दुनिया भर के क्रिकेट फैंस ने इस खुशी का जश्न मनाया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान (Pakistan) में भी जश्न का माहौल नजर आ रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) में कोहली (Kohli) के फैंस ने अकाय (Akaay) के जन्म पर मिठाई बांटी है।
लाहौर में फैंस ने बांटी मिठाई
विराट कोहली के बेटे के जन्म के बाद देश में तो खुशी का माहौल है ही, लेकिन अब पाकिस्तान से भी ऐसे दृश्य सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो लाहौर का बताया जा रहा है, जिसमें फैंस को अकाय के जन्म के अवसर पर मिठाइयां बांटते देखा जा सकता है। लाहौर की सड़कों पर लोग किंग कोहली को बेटे के जन्म की बधाई देते दिख रहे हैं।
Advertisement
कोहली से बड़ा क्रिकेटर बनेगा 'अकाय'
मिठाई बांटते हुए एक फैन ने ये तक कह दिया कि ‘अकाय’ अपने पिता से भी बड़ा क्रिकेटर बनेगा। वहीं एक फैन ने कहा कि अकाय विराट कोहली के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा। एक फैन ने कहा कि ‘अकाय’ को नई पीढ़ी को प्रेरित करना है। एक पाकिस्तानी ने साफ कह दिया कि पूरे पाकिस्तान से विराट कोहली को बधाई दी जाएगी, क्योंकि विराट कोहली सबको पसंद है। वो पागल ही होगा, जो क्रिकेट देखता हो और उसे विराट पसंद न हो। एक फैन ने अकाय के नाम पर खुशी जाहिर की। उसने कहा कि उसे बहुत खुशी हुई इस नाम पर।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 19:56 IST