अपडेटेड 4 March 2024 at 14:54 IST

पाकिस्तान की वेल्यू नहीं, भारत के खिलाफ खेलने के लिए Pak सीरीज से बाहर बैठेगा ये खिलाड़ी

'रेड बॉल' क्रिकेट में तबाही मचाने वाले 'ग्रीन' को लेकर ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
Pat Cummins
Pat Cummins celebrates the wicket of Tom Blundell on day four of the first cricket test match between New Zealand and Australia at the Basin Reserve | Image: AP

Cameron Green is likely to miss series against Pakistan to play against India: क्रिकेट जगत की इस समय पाकिस्तान की क्या वैल्यू है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया का एक स्टार खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट की तैयारी के लिए पाकिस्तान सीरीज से रेस्ट ले सकता है।

ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा है। 

हेड कोच ने दी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ दिसंबर में होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वाइट बॉलर सीरीज से बाहर रह सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बजाय ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता शैफील्ड शील्ड में खेल सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से पहले भी यही रणनीति अपनाई गई थी और ग्रीन ने पहले टेस्ट मैच में 174 रन की नाबाद पारी खेलकर इसे सही साबित किया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी।

Advertisement

वाइट बॉल सीरीज से पहले भी मिला ब्रेक

बता दें कि ग्रीन को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके बजाय उन्होंने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तस्मानिया के खिलाफ शैफील्ड शील्ड का मैच खेला था, जिसमें उन्होंने नाबाद 103 रन बनाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अच्छी तैयारी की थी। 

Advertisement

ग्रीन ने हमारा सुझाव माना

ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड ने कहा-

किसी भी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रखना बड़ा फैसला होता है वो भी तब जबकि वह आपकी सर्वश्रेष्ठ एकादश में शामिल होने की काबिलियत रखता हो, इसलिए मुझे खुशी है कि ग्रीन ने हमारा सुझाव माना और इसके बाद शानदार वापसी की। हमारा ध्यान अगली गर्मियों में भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले की तैयारियों पर है जहां हमें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 मैच खेलने हैं। हम सभी जानते हैं कि वह सीमित ओवरों का कितना अच्छा खिलाड़ी है लेकिन आपको अगली गर्मियों की स्थिति को देखकर अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी।’’

ऑस्ट्रेलिया के कोच ने कहा कि सीमित ओवरों का क्रिकेट महत्वपूर्ण है, लेकिन टेस्ट सीरीज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, इसलिए मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ग्रीन न जो जीत दर्ज की है उसे देखते हुए वो शायद हमारे पास आएंगे और कहेंगे कि क्या भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले वो शैफील्ड शील्ड के कुछ मैच खेल सकते हैं।  

ऑस्ट्रेलिया का आगामी शेड्यूल

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सितंबर में 5 वनडे और 3 T20 मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा और इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 3 T20 मैच खेलेगा। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें- बेटे अनंत की प्री-वेडिंग में नीता अंबानी ने हार्दिक को क्यों नहीं करने दिया डांस? सामने आई वजह

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 March 2024 at 14:41 IST