अपडेटेड 31 December 2021 at 13:23 IST

ब्रेट ली की इस तूफानी यॉर्कर के सामने चारों खाने चित हुए उनके बेटे; देखें वायरल VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) अपने खेल के दिनों में अपनी तेज गति के साथ-साथ पैर की अंगुली को कुचलने वाली 'यॉर्कर' के लिए जाने जाते थे।

Follow : Google News Icon  
PC: imatlunchwithlee/ Instagram
PC: imatlunchwithlee/ Instagram | Image: self

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) अपने खेल के दिनों में अपनी तेज गति के साथ-साथ पैर की अंगुली को कुचलने वाली 'यॉर्कर' के लिए जाने जाते थे। अपनी रफ्तार से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के नाक में दम कर देने वाले कंगारू गेंदबाज की स्पीड में आज भी कोई खास कमी नहीं आई है। ब्रेट ली के भाई शेन ली ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें ब्रेट ली के बेटे प्रेस्टन ली अपने पिता की गेंदबाजी का सामना करते नजर आ रहे हैं। 

ब्रेट ली ने अपने बेटे को किया क्लीन बोल्ड; देखें वीडियो 

वीडियो में ब्रेट ली अपने बेटे प्रेस्टन और बाकी परिवार के सदस्यों के साथ फ्रंट यार्ड क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एक तेज यॉर्कर फेंकते हैं, बल्लेबाजी कर रहे उनके बेटे इस गेंद पर चारों खाने चित हो जाते हैं और उनकी मिडिल स्टंप बिखड़ जाती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस उम्र में भी ब्रेट ली के सटीक यॉर्कर गेंदबाजी की सराहना कर रहे हैं। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रेट ली अपने बेटे का विकेट लेने के बाद अपने फेमस अंदाज में जश्न मना रहे हैं और उनके बेटे मुस्कुरा रहे हैं। बता दें कि पूर्व कंगारू गेंदबाज अपने खेल के दौरान कई बल्लेबाजों को अपनी यॉर्कर और तेज रफ्तार से परेशान कर चुके हैं। 

ब्रेट ली का क्रिकेट करियर 

ब्रेट ली ने सबसे लंबे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से खेलते हुए 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए। इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट में ग्लेन मैकग्राथ के साथ जॉइन्ट रूप से सबसे अधिक विकेट (380) लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। साल 2000 में, एलन बॉर्डर मेडल अवार्ड समारोह में ली को डोनाल्ड ब्रैडमैन यंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। दिग्गज क्रिकेटर इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे एशेज सीरीज में कमेंटरी करते दिख रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें - IND Vs SA: विराट कोहली एंड कंपनी के मुरीद हुए सौरव गांगुली; कहा- 'अब इस टीम को रोकना होगा मुश्किल'

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 31 December 2021 at 13:23 IST