अपडेटेड 6 August 2021 at 19:29 IST
MS Dhoni के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, फैंस ने Koo पर किया इनवाइट
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटने के बाद, लोगों ने उन्हें स्वदेशी प्लेटफॉर्म कू (Koo) पर आमंत्रित कर दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (Twitter account) से ब्लू टिक हटने के बाद, लोगों ने उन्हें स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू (Koo) पर आमंत्रित कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार को उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया जिसकी वजह उनके लंबे समय से ट्विटर का इस्तेमाल नहीं करने को माना जा रहा है। हालांकि, अब फैंस ने उन्हें कू पर अकाउंट बनाने की सलाह दी है।
धोनी के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, फैंस ने कू पर किया इनवाइट
बता दें कि धोनी ट्विटर पर कम एक्टिव हैं जिसे ब्लू टिक हटने की एक वजह माना जा रहा है। ट्विटर पर उनके लगभग 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और कैप्टन कूल ने आखिरी बार 8 जनवरी को ट्वीट किया था। अब, इस खबर के सामने आने के बाद, लोगों ने Koo पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है और उन्हें वहां अकाउंट बनाने के लिए कह रहे हैं। कू पर #MSDjoinKoo ट्रेंड होना शुरू हो गया है और लोग कह रहे हैं कि यहां क्रिकेटर को काफी ‘सम्मान’ मिलेगा।
एक यूजर ने Koo पर लिखा- ‘आप हमारे कप्तान हैं इसलिए Koo जरूर ज्वाइन कीजिए। ये बहुत बढ़िया प्लेटफार्म है आपकी नई पारी की शुरुआत करने के लिए।’ वही किसी अन्य ने लिखा- ‘गुड बाई ट्विटर, टाइम आ गया है कू का #MSDJoinKoo #ThalaJoinYellowArmy #MSDhoniKoo #ThalaDhoniOnKoo #MSDJoinYellowArmy’
गौरतलब है कि Koo ने हाल ही में अपना वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू किया है। जिस तरह ट्विटर नीले रंग का टिक देता है, उसी तरह Koo पर भी वेरीफाई होने पर पीला टिक सबको मिलता है। वेरीफाइड यूजर्स के लिए पेश इस पीले टिक को Koo ने ‘एमिनेंस’ का नाम दिया है। Koo ने फिलहाल येलो टिक कला, खेल, कारोबार जगत या राजनीतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों की पहचान के लिए दिया है।
Advertisement
ट्विटर ने वापस लगाया ब्लू टिक
कुछ घंटों के बाद, ट्विटर ने धोनी के अकाउंट पर वापस ब्लू टिक लगा दिया है। बता दें कि ट्विटर की वेरिफिकेशन पॉलिसी के मुताबिक, अगर कोई अपना हैंडल बदलता है तो ब्लू टिक बैज हटाया जा सकता है। अगर अकाउंट छह महीने से एक्टिव नहीं है तो भी ब्लू टिक हट सकता है। धोनी का एकाउंट सस्पेंड तो नहीं हुआ है, लेकिन ब्लू टिक हटा लिया गया था।
Advertisement
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 6 August 2021 at 19:20 IST