अपडेटेड 25 January 2024 at 17:43 IST
बिलगेट्स की पत्नी को 73 अरब डॉलर...सानिया मिर्जा को कितना भत्ता? ये रहे दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक
Shoaib Malik-Sania Mirza Divorce के बाद सानिया को मिलनी वाली एलिमनी की चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं। इससे पहले जानें कौन है दुनिया के पांच सबसे महंगे तलाक।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sania Mirza-Shoaib Malik Divorce: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और भारतीय टेनिस की पूर्व स्टार सानिया मिर्जा का कुछ महीनों पहले तलाक हो गया। इस कपल के तलाक की बात तब सामने आई जब शोएब मलिक ने 20 जनवरी को अपने सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी बेगम यानी अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें शेयर की।
अब जब सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच तलाक हो गया है तो इसी बीच सानिया मिर्जा को मिलनी वाली एलिमनी की चर्चाएं भी काफी तेज हो गई। शोएब मलिक ने अपनी पहली बीवी को 15 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता दिया था। इससे पहले जानें कौन है दुनिया के पांच सबसे महंगे तलाक
1- बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने 27 साल के लंबे समय तक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया और तीन मई, 2021 को तलाक की घोषणा कर दी।। माना जाता है कि बिल गेट्स ने मिलिंडा गेट्स को तलाक के बाद गुजारा भत्ता के लिए 73 अरब डॉलर दिए थे। यह दुनिया का अब तक का सबसे महंगा तलाक है। बिल गेट्स 142 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ आज दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है।
2- जेफ बेजोस-मैकेंजी स्कॉट
ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी स्टॉक का 2019 में तलाक हो गया। जेफ बेजोस को अपनी पत्नी को बतौर गुजारा भत्ता 38 अरब डॉलर देने पड़े थे। यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा तलाक रहा। बेजोस 182 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस व्यक्ति हैं।
Advertisement
3- एलेक-जोसलिन विल्डनस्टीन
फ्रेंच-अमेरिकन बिजनसमैन और आर्ट डीलर एलेक विल्डनस्टीन ने अपनी शादी के 21 साल बाद साल 1999 में एक दूसरे से तलाक ले लिया। जिसके बाद उन्हें अपनी पत्नी जोसलिन विल्डनस्टीन को 3.8 अरब डॉलर एलिमनी राशि देनी पड़ी। इसे दुनिया के सबसे महंगे तलाक में तीसरे नंबर पर रखा जाता है।
4- रूपर्ट मुर्डोक-मारिया तोर्व
मीडिया मुगल रूपर्ट मुर्डोक और जर्नलिस्ट मारिया तोर्व 31 साल की शादी के बाद 1998 में अलग हो गए। तलाक के 17 दिन बाद ही मुर्डोक ने वेंदी डेंग से शादी कर ली जबकि कुछ दिन बाद तोर्व ने भी विलियम मैन को जीवनसाथी बना लिया। मुर्डोक से तलाक के बाद तोर्व को बतौर गुजारा भत्ता के लिए 1.7 अरब डॉलर मिले थे।
Advertisement
5- स्टीव-एलियन विन
अमेरिका में लास वेगस के कसीनो किंग स्टीव और एलियन विन ने दो बार एकदूसरे से शादी की। उनकी पहली शादी 1963 से 1986 तक चली जबकि दूसरी शादी 1991 से 2010 तक चली। माना जाता है कि दूसरी बार तलाक होने पर एलियन विन को करीब एक अरब डॉलर का गुजारा भत्ता मिला था।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 January 2024 at 17:43 IST