Published 22:13 IST, October 4th 2024
भारत-न्यूजीलैंड मैच में बवाल! अंपायर से भिड़ गई पूरी भारतीय टीम, हरमनप्रीत हुईं आगबबूला, VIDEO
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मैच में खूब बवाल हुआ। अंपायर के एक फैसले पर विवाद हुआ और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर आगबबूला हो गईं।
IND vs NZ Women T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में मैदान पर गजब ड्रामा देखने को मिला। क्रिकेट मैदान पर आपने कप्तान या किसी दो खिलाड़ियों को अंपायर से भिड़ते हुए तो देखा होगा, लेकिन ऐसा बहुत कम बार हुआ है जब पूरी टीम अंपायर से एक फैसले की वजह से बहस करने लगी हो।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मैच की पहली पारी में ऐसा ही हुआ। अपने आक्रामक रवैये के लिए जानी जाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर तो इतनी ज्यादा गुस्सा हो गईं कि मैदान के बाहर जाकर थर्ड अंपायर से बहस करने लगीं। आखिर ये सब हुआ कैसे और क्यों? आइए जानते हैं।
भारत-न्यूजीलैंड मैच में बवाल
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी शुरुआत अच्छी रही और पॉवरप्ले में न्यूजीलैंड ने तेज तर्रार बैटिंग करते हुए 55 रन बना दिए। हालांकि इसके बाद अरुंधति रेड्डी और स्पिनर आशा शोभना ने विकेट चटकाकर भारत की वापसी कराई। जब स्कोर 98 पर 2 था तब मैदान पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला।
14वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड की बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में शॉट खेला। वहां कप्तान हरमनप्रीत कौर फील्डिंग कर रही थीं। उन्होंने आराम से गेंद पकड़ा और फिर उसे हाथ में रखकर ही भागने लगी। कीवी बल्लेबाजों ने चालाकी दिखाते हुए दूसरा रन भागने की कोशिश की। हरमनप्रीत भी तेज निकलीं और उन्होंने शानदार थ्रो फेंका और भारतीय विकेट कीपर ऋचा घोष ने गेंद को स्टंप में दे मारा। बल्लेबाज क्रीज से करीब 2 फीट दूर थीं और ऐसा लगा कि वो आसानी से रनआउट हो गई हैं।
अंपायर ने क्यों नहीं दिया आउट?
बल्लेबाज को भी लगा कि वो रनआउट हैं और वो ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगीं, लेकिन इतने में अंपायर ने उन्हें रोक लिया। फिर ड्रामा की शुरुआत हुई। अंपायर ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाज अमेलिया केर से कहा कि वो आउट नहीं हैं क्योंकि बॉल डेड हो गई थी। इस फैसले के बाद भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी हैरान हो गए और अंपायर से बहस करने लगे। खेल काफी देर तक रुका रहा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर गुस्से से लाल हो गईं और मैदान के बाहर जाकर थर्ड अंपायर से भी बहस करते दिखीं। नियम समझने के बाद वो थोड़ी शांत हुईं और खेल दोबारा शुरू हुआ।
न्यूजीलैंड ने बनाए 160 रन
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा है। स्टार महिला बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने 57 रनों की दमदार पारी खेली। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने 2, अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना ने 1-1 विकेट हासिल किए।
Updated 22:38 IST, October 4th 2024