sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड June 20th 2024, 15:05 IST

BIG BREAKING: इंडियन क्रिकेट में शोक की लहर,52 साल की उम्र में इस पूर्व रणजी खिलाड़ी ने की आत्महत्या

David William Johnson: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कर्नाटक रणजी क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने गुरुवार को एक निजी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
 David Johnson committed suicide by jumping from the 4th floor of a private apartment
David Johnson committed suicide by jumping from the 4th floor of a private apartment | Image: File Photo

David William Johnson: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कर्नाटक रणजी क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने गुरुवार को एक निजी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। कूदकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों ने रिपब्लिक भारत को बताया कि जॉनसन ने अपनी जान डिप्रेशन के कारण ली।

सूचना मिलने पर कोथनूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। उनके शव को क्रिसेंट हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। डेविड जॉनसन का जन्म 16 अक्टूबर 1971 को हुआ था। जॉनसन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर तेज गेंदबाज के रुप में की थी।

टीम इंडिया में 1996 में किया डेब्यू 

टीम इंडिया की ओर से उन्होंने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था जहां उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले। अपनी आशाजनक शुरुआत और उल्लेखनीय गति के बावजूद, उन्हें निरंतरता और फिटनेस के साथ संघर्ष करना पड़ा, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके अवसर सीमित हो गए।

डेविड जॉनसन ने कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा। जहां उन्हें अधिक सफलता मिली और उन्होंने अपनी टीम को गेंदबाजी में मजबूती प्रदान की। क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने के बाद, वह युवा क्रिकेटरों को कोचिंग और सलाह हेते रहते थे। 

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: सुपर-8 में अफगानिस्तान पर फतह के लिए इन पांच भारतीय सूरमाओं को दिखाना होगा दम - Republic Bharat
 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

पब्लिश्ड June 20th 2024, 15:05 IST