अपडेटेड 9 March 2025 at 16:12 IST

IND vs NZ: रोहित-कोहली के लिए बड़ी खुशखबरी, फाइनल में नहीं खेल रहा न्यूजीलैंड का सबसे खतरनाक खिलाड़ी

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मैट हेनरी चोट के कारण फाइनल से बाहर हो गए हैं।

Follow : Google News Icon  
matt henry ruled out due to injury in ind vs nz final
matt henry ruled out due to injury in ind vs nz final | Image: AP

IND vs NZ Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे महामुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारने के बाद भी निराश नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि इस पिच पर बाद में बैटिंग करना भी ठीक रहेगा।

इस बीच मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया और करोड़ों भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर सामने आई है। न्यूजीलैंड का सबसे खतरनाक खिलाड़ी फाइनल मैच नहीं खेल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मैट हेनरी चोट के कारण फाइनल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नाथन स्मिथ को मौका मिला है। 

न्यूजीलैंड को बड़ा झटका

भारत के खिलाफ मैट हेनरी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। जब 2019 के वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों टीमें का आमना-सामना हुआ था तब मैट हेनरी ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वो जबरदस्त फॉर्म में थे और अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हेनरी ने ही लिए हैं। दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज ने 4 मैचों में 16.70 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं। भारत की बात करें तो रोहित ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं किया और प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
 

इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ICC का हैरान करने वाला नियम, अगर ऐसा हुआ तो भारत को नहीं मिलेगी जीत, समझें समीकरण

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 14:27 IST