अपडेटेड 6 November 2024 at 15:45 IST
Border Gavaskar Trophy से पहले Kohli को बड़ा झटका, 2014 के बाद पहली बार टूटा ऐसा कहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब सीरीज के बाद भारतीय टीम Border Gavaskar Trophy के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली है, लेकिन इससे पहले Virat Kohli को बड़ा झटका लगा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Big Blow to Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय सवालों के घेरे में हैं। अपने ही घर पर न्यूजीलैंड से 0-3 से हारने के बाद पर टीम इंडिया पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य कई बड़े खिलाड़ी भी निशाने पर हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) टेस्ट सीरीज अच्छी नहीं रही। कोहली (Kohli) बल्ले के साथ संघर्ष करते दिखे, जिसने टीम को मुसीबत में डाल दिया। खैर अब भारत (India) को ये शर्मनाक सीरीज हार को भुलाकर आगे की ओर देखना होगा, क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे ( Australia Tour) पर जाना है और यहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है। इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले कोहली (Kohli) को बड़ा झटका लगा है।
टॉप-20 से बाहर हुए कोहली
कोहली (Kohli) का न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। कोहली (Kohli) ने इस सीरीज में कुल 93 रन बनाए। वो चार बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इस लचर प्रदर्शन के चलते कोहली (Kohli) को ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Test Batting Ranking) में बड़ा झटका लगा है। दरअसल कोहली (Kohli) ICC की ओर से बुधवार को जारी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। दिसंबर 2014 के बाद ये पहली बार है कि टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में कोहली (Kohli) का ये हाल हुआ है। कोहली (Kohli) 8 स्थान के नुकसान से 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Advertisement
रोहित, जायसवाल को भी नुकसान
विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नुकसान हुआ है। रोहित (Rohit) दो स्थानों के नुकसान से 26वें पर आ गए हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, हालांकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ( Shubman Gill ) को फायदा हुआ है। पंत (Pant) 5 स्थानों की लंबी छलांग के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं गिल (Gill) को 4 स्थानों का फायदा हुआ है और वो 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 6 November 2024 at 15:44 IST