अपडेटेड 15 January 2025 at 19:08 IST

धोखेबाज निकले सरफराज? लगा सनसनीखेज आरोप, टीम इंडिया से हो सकती है छुट्टी, जानें पूरा मामला

AUS दौरे से टीम इंडिया में खटपट चल रही है। इस दौरान टीम इंडिया के बैटर सरफराज खान पर कुछ ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं जिसके चलते उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है।

Follow : Google News Icon  
Sarfaraz Khan and KL Rahul
Sarfaraz Khan and KL Rahul | Image: BCCI

Team India Dressing Room Controversy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से टीम इंडिया का माहौल कुछ ठीक नहीं लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम में अंदरूनी कलह मचा हुआ है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद से भारतीय खिलाड़ियों को जमकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आए टीम इंडिया के हेड कोच के साथ बीसीसीआई के अधिकारियों ने रिव्यू मीटिंग की। जिसमें गंभीर से लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों तक सभी के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस बीच ड्रेसिंग रूम कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में एक ऐसी बात सामने आ रही है जिसे सुनकर सभी के होश उड़ जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से अन-बन की खबरें

ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम इंडिया के अंदर अन-बन की खबरे सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों पर जमकर बरसे थे। इसके बाद जब गौतम गंभीर से इन बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा था कि अगर ये बात सिर्फ खिलाड़ियों और कोच तक सीमित रहें तो ज्यादा बढ़िया है।

Uploaded image

गौतम गंभीर ने किस खिलाड़ी का नाम लिया?

अब भारत लौटने के बाद BCCI ने इन सभी चीजों को लेकर एक रिव्यू मीटिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंभीर ने दौरे पर गए सरफराज खान पर आरोप लगाया कि वे टीम की सारी बातें लीक करते हैं। इस मीटिंग में टीम के प्रदर्शन समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान गंभीर ने BCCI को बताया कि सरफराज खान ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में शेयर कर रहे थे।

Advertisement

इससे पहले भी BCCI ले चुका है एक्शन

इस दौरे से पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच लड़ाई की खबरें लीक हुई थी। इसके बाद एक-दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकाल दिया गया था। अब सवाल ये उठता है कि क्या BCCI फिर से ऐसा एक्शन लेगी? हालांकि, इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि आधिकारिक बयान सामने नहीं आए हैं। लेकिन अगर ये बात सच हुई तो उन पर जरूर एक्शन हो सकता है। बता दें इससे पहले इशान किशन अनुशासन तोड़ने की वजह से ही पिछले 14 महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह 16 या 17 फरवरी को, पीसीबी को रोहित के आने की उम्मीद

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 January 2025 at 18:47 IST