अपडेटेड 14 October 2024 at 22:42 IST
Ranji Trophy: भार्गव भट्ट की शानदार गेंदबाजी, बड़ौदा ने गत चैंपियन मुंबई को हराया
बड़ौदा ने सोमवार को वडोदरा में रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच के अंतिम दिन गत चैंपियन मुंबई को 84 रन से हरा दिया। भार्गव भट्ट इस जीत के हीरो रहे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ranji Trophy: बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए, जिससे बड़ौदा ने सोमवार को वडोदरा में रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच के अंतिम दिन गत चैंपियन मुंबई को 84 रन से हरा दिया।
ये मैच उतार चढ़ाव वाला रहा, लेकिन अंतिम दिन 34 वर्षीय भट्ट की तूती बोली। उन्होंने दूसरी पारी में 55 रन देकर छह विकेट लिए और मुंबई की बल्लेबाजी को तहस-नहस करके अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। जीत के लिए 262 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42 बार की चैंपियन मुंबई की टीम 48.2 ओवर में 177 रन पर आउट हो गई।
अचानक लुढ़की मुंबई की पारी
मुंबई को अंतिम दिन जीत के लिए 220 रन की जरूरत थी, जबकि उसके आठ विकेट बचे हुए थे। उसने सुबह दो विकेट पर 42 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई, लेकिन शीर्ष स्कोरर सिद्धेश लाड (59) और श्रेयस अय्यर (30) को छोड़कर उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। मुंबई ने इस तरह से 38.5 ओवर में अपने बाकी बचे आठ विकेट गवा दिए। इस बीच उसकी टीम केवल 135 रन ही बना सकी।
Advertisement
कप्तान रहाणे रहे फ्लॉप
कप्तान अजिंक्य रहाणे (12) सोमवार को आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। भट्ट ने उन्हें आउट करने के बाद कल के दूसरे अविजित बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (22) को भी पवेलियन भेजा। अय्यर और लाड के विकेट भी भट्ट ने हासिल किए।
Advertisement
बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुंबई की टीम 214 रन बनाकर आउट हो गई थी। बड़ौदा ने दूसरी पारी में 185 रन बनाकर मुंबई के सामने मुश्किल लक्ष्य रखा था। उधर दिल्ली में सेना की टीम ने मेघालय को पारी और 65 रन से हराया। सेना की टीम ने 402 रन बनाए जिसके जवाब में मेघालय की टीम 233 और 104 रन ही बना सकी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 14 October 2024 at 22:42 IST