अपडेटेड 13 December 2022 at 15:51 IST

IND vs BAN: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, KL Rahul ने कर दिया है ऐलान

India vs Bangladesh Test: केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है।

Follow : Google News Icon  
PC: bcci.tv/@indiancricketteam/Instagram
PC: bcci.tv/@indiancricketteam/Instagram | Image: self

India vs Bangladesh Test: केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। चट्टोग्राम में बुधवार, 14 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले केएल राहुल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से कहा कि अब भारतीय टीम एक अलग अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेलेगी। 

केएल राहुल का ये बयान इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के बीच आया है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम एक अलग अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। इंग्लैंड ने सबसे लंबे फॉर्मेट में भी आक्रामक रवैया अपनाने का फैसला किया है और वो इसमें सफल भी हो रहे हैं। 17 साल पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने आई इंग्लैंड टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर शृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब इंग्लैंड की तरह भारत भी अग्रेसिव क्रिकेट खेलना चाहता है। 

आपको बता दें कि भारत वर्तमान में ICC WTC स्टैंडिंग में 52.08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश और फिर ऑस्ट्रेलिया को मात देने की जरूरत होगी। 

'आप बहुत आक्रामक क्रिकेट देखने जा रहे हैं': केएल राहुल

बांग्लादेश के खिलाफ स्टेंड-इन कप्तान केएल राहुल ने कहा, ''हम किसी निर्धारित मानसिकता के साथ नहीं जाएंगे। एक निश्चित स्थान का एक इतिहास है। आप संख्याओं को देखते हैं और आप उससे कुछ संकेत लेते हैं। कम से कम हमारे लिए हम वहां जाएंगे और आक्रामक और बहादुर बनने की कोशिश करेंगे।" प्रयास करें और एक परिणाम प्राप्त करें। खेल पांच दिनों में खेला जाता है, इसलिए इसे छोटे लक्ष्यों में तोड़ना और यह आकलन करना महत्वपूर्ण है कि खेल कैसे चलता है। हर सत्र में, मांगें अलग होंगी लेकिन एक बात निश्चित है कि आप देखने जा रहे हैं हमारी तरफ से काफी आक्रामक क्रिकेट है।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Wedding Anniversary: सातवीं सालगिरह पर रोहित ने पत्नी Ritika Sajdeh के लिए लिखा रोमांटिक पोस्ट, देखें तस्वीर

बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम:

केएल राहुल (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (WC), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), केएस भरत (WK), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 December 2022 at 15:51 IST