अपडेटेड 4 March 2024 at 18:02 IST
5वें टेस्ट से पहले जो रूट में दिखा अश्विन का खौफ, बोले- 'हर समय खतरा बने रहते हैं'
जो रूट भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की आक्रामक मानसिकता, विविधता और विकेट लेने के अथक प्रयासों से काफी प्रभावित हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

इंग्लैंड के सीनियर बल्लेबाज जो रूट भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की आक्रामक मानसिकता, विविधता और विकेट लेने के अथक प्रयासों से काफी प्रभावित हैं जिनका मानना है कि वह प्रतिद्वंद्वी को थकाने की सोच में विश्वास नहीं करते और हर समय खतरा बने रहते हैं।
अश्विन ने हाल में पारंपरिक प्रारूप में 500 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की और वह ऐसा करने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय बने। अश्विन धर्मशाला में सात मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांचवें मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे।
अश्विन आउट करने के तरीके ढूंढते हैं- रूट
रूट ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ क्रिकेट पोडकास्ट पर कहा, ‘‘ अश्विन थकाने के बजाय हमेशा आपको आउट करने के तरीके ढूंढने की कोशिश करता रहता है। ’’
Advertisement
उन्होंने कहा कि अश्विन के पास गेंदबाजी में इतनी विविधता है कि बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी पर हमेशा अनुमान ही लगाते रहते हैं।
रूट ने कहा, ‘‘वह पारंपरिक ऑफ स्पिनर की तुलना में क्रीज का अलग तरह से इस्तेमाल करता है। वह ‘ओवर स्पिन’, ‘साइड स्पिन’ का इस्तेमाल करता है, स्टंप पर कसी गेंदबाजी करता है, वह वाइड गेंद भी डालता है और कैरम गेंदबाजी भी करता है तो उसके पास अलग अलग तरह की गेंद हैं। ’’
अश्विन से हर वक्त सतर्क रहना पड़ता है- जो रूट
Advertisement
इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘इसलिये आपको हमेशा ही हर वक्त उसके अलग अलग खतरों से सतर्क रहना पड़ता है और सुनिश्चित करना पड़ता है कि आपके पास उसकी गेंदों से निपटने के लिए बहुत अच्छा बल्लेबाजी कौशल हो ताकि आप उस पर हावी हो सकें। ’’
1 ओवर में 6 अलग गेंद डालते हैं अश्विन- रूट
अश्विन की गेंदबाजी की विविधता पर बात करते हुए रूट ने कहा कि तमिलनाडु का यह गेंदबाज अकसर एक ओवर में छह अलग अलग तरह की गेंद डालता है। उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन सुनिश्चित करता है कि आपको पिछली गेंद नहीं खेलनी पड़े। वह आपको क्रीज पर आगे लाने की कोशिश में माहिर है। ’’
रूट ने कहा कि अश्विन नयी और पुरानी गेंद से अलग अलग तरह का खतरा पेश करता है। इंग्लैंड की आक्रामक ‘बैजबॉल’ रणनीति भारत के खिलाफ इस श्रृंखला में कारगर नहीं हो सकी जिसमें वह अभी मेजबानों से 1-3 से पिछड़ रही है।
लेकिन रूट ने कहा कि इंग्लैंड की टीम इससे हताश नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा मत सोचिये कि टीम काफी हताश है। हमारा शीर्ष क्रम पिछले समय की तुलना में काफी निरंतर हो गया है। लेकिन दूसरी पारी में यह आक्रामक बल्लेबाजी थोड़ी पेचीदा हो सकती है। ऐसा भी समय होगा जब हमें थोड़ा समझदारी से खेलना होगा लेकिन यह टीम पछतावा नहीं करती। हमें प्रत्येक मौके से सीख लेने की जरूरत है। ’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 March 2024 at 17:44 IST