Published 18:00 IST, October 11th 2024
EXPLAINER/ New Rule of Cricket: 'रिटायर्ड हर्ट होने से लेकर गेंद पर थूक लगाने...', बदल गए क्रिकेट के ये नियम
BCCI के नए नियम के मुताबिक अब खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट नहीं होंगे अगर चोट लगने या किसी अन्य वजह से खिलाड़ी ने मैदान छोड़ा तो उसे आउट माना जाएगा।
BCCI New Cricket Rules : हमने अब तक क्रिकेट मैच में गेंदबाजों को गेंद पर थूक लगाकर रगड़ते हुए देखा है लेकिन अब नई पीढ़ी के गेंदबाज ये काम नहीं कर पाएंगे। वहीं खेल के दौरान पहले जब बल्लेबाज चोट की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो जाता था तो वो बाद ठीक होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए फिर से क्रीज पर उतरता था। अब आप ये भी नहीं देख पाएंगे क्योंकि बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव किए हैं। इन बदलाओं में रिटायर्ड हर्ट होने वाले बल्लेबाज को आउट माना जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रणजी ट्रॉफी 2024 के नए सीजन से ठीक पहले घरेलू क्रिकेट के नियमों में 4 बड़े बदलाव किए हैं। बीसीसीआई ने इसके अलावा इन बदलावों को लेकर शर्त भी रखी है। आइए आपको बताते हैं क्या-क्या बदलाव किए गए हैं।
स्पोर्ट्स की क्रिकबज वेबसाइट के मुताबिक बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में 4 बड़े बदलाव किए हैं। इन बदलावों को नहीं मानने पर बीसीसीआई जुर्माना भी लगाएगा। इसके मुताबिक सबसे पहला नियम ये बदला गया है जिसके मुताबिक अब खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट नहीं होंगे अगर चोट लगने या किसी अन्य वजह से खिलाड़ी ने मैदान छोड़ा तो उसे आउट माना जाएगा। जबकि पहले चोट लगने या किसी अन्य वजह से अगर खिलाड़ी पवेलियन लौट जाता था तो बाद में वो फिर से बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरता था। इस नियम का विरोधी टीम की सहमति या असहमति से कोई लेना-देना नहीं होगा। BCCI ने राज्यों को इन नियमों के बारे में प्रेस नोट जारी कर विस्तार पूर्वक बताया है।
अगर गेंद में लगाई थूक तो होगा सख्त एक्शन
वहीं बीसीसीआई ने एक और सख्त नियम लगाया है कि कोई भी गेंदबाज या अन्य खिलाड़ी गेंद में थूक लगाते हुए दिखाई दिया तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। इतना ही नहीं अगर खिलाड़ी ऐसा करता हुआ पाया गया तो तुरंत प्रभाव से गेंद को भी बदल दी जाएगी। ये बदलाव तो कोविड 19 की महामारी के आने के बाद से क्रिकेट में दिखाई दे रहा है। अगर कोई खिलाड़ी गेंद में थूक लगाता हुआ पकड़ा गया तो उसे खिलाफ पेनल्टी लगाई जाएगी। अब बीसीसीआई इन नए नियमों को सख्ती से लागू करेगी।
ओवर थ्रो को लेकर नियम में बदलाव
अगर कोई बल्लेबाज शॉट लगाकार रन लेता है तो बदले हुए नए नियम के मुताबिक खिलाड़ी रास्ते में रुक जाए और ओवर थ्रो का चौका चला जाए तो सिर्फ 4 रन ही मिलेंगे।बदले हुए नए नियम के मुताबिक जब बैटर एक दूसरे को क्रॉस करने के बाद रन रोकने का फैसला करते हैं तो सिर्फ ओवर थ्रो से मिली बाउंड्री के रन ही माने जाएंगे उसके पहले के रन नहीं गिने जाएंगे। बीसीसीआई ने बताया कि यह आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान हुए समझौते के अनुरूप है।
नए बदलाव के मुताबिक एक और नया नियम बनाया गया है जो कि सीके नायडू कंपटीशन से प्वाइंट्स आवंटन से संबंधित है। इसके नए नियम दो कंडीशन पर डिपेंड करते हैं। क्या है कंडीशंस आइए आपको बताते हैं।
कंडीशन - 1 इसके मुताबिक अगर टीम 'ए' पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 98 ओवरों में 398 रन पर ऑल आउट हो जाती है तो उन्हें 4 बल्लेबाजी अंक मिलेंगे। वहीं फील्डिंग करते समय टीम 'ए' को 5 पेनल्टी रन दिए जाएंगे, जिसके परिणामस्वरूप टीम ए का स्कोर अब 98 ओवरों में 403 हो जाता है, टीम ए को अब 5 बल्लेबाजी प्वाइंट्स मिलेंगे।
कंडीशन - 2 वहीं दूसरी कंडीशन में टीम 'ए' पहले बल्लेबाजी करती है और 100.1 ओवर में 398 रन पर ऑल आउट हो जाती है तो उन्हें 4 बल्लेबाजी प्वाइंट्स मिलेंगे। वहीं टीम 'ए' को फील्डिंग करते समय 5 पेनल्टी रन मिलते थे, जिसके परिणामस्वरूप टीम ए का स्कोर अब 100.1 ओवर में 403 हो जाता है। उन्हें 5वां बल्लेबाजी अंक नहीं मिलेगा।
जानिए कहां लागू होंगे ये नियम
क्रिकबज के मुताबिक जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार यह नियम बीसीसीआई अपने सभी घरेलू मैचों पर लागू कर रहा है। बीसीसीआई का यह नया नियम सभी मल्टी-डे मैचों और सभी सीमित ओवरों के मैचों के लिए भी लागू किया जाएगा। यहां बीसीसीआई ने ये भी बताया है कि ये सारे नए नियम सुपर ओवर की स्थिति में भी लागू हो सकते हैं।
Updated 18:00 IST, October 11th 2024