अपडेटेड 28 July 2023 at 12:11 IST

ICC Cricket World Cupमें नहीं सूखेगा फैंस का गला, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल 2023 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में फैंस को फ्री में पीने का पानी उपलब्ध कराने पर चर्चा कर रहा है।

Follow : Google News Icon  
BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह- (PC- TWITTER)
BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह- (PC- TWITTER) | Image: self

भारत इस साल ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। भारत को पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। अक्टूबर-नवंबर को होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मेगा टूर्नामेंट के आगाज में अब कुछ महीने रह गए हैं। ऐसे में स्टेडियम्स में इंफ्रास्ट्रक्टर को बेहतर किया जा रहा है। खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जरूरी इंतजामात किए जा रहे हैं। इस कड़ी में BCCI एक और बड़ा ऐलान किया है। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • 2023 WC में फ्री में मिलेगा पीने का पानी!
  • BCCI की मीटिंग में अहम मुद्दों पर चर्चा 
  • स्टेडियम्स में पीने के पानी की कीमत सुन, हो जाएंगे हैरान

BCCI स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस को नई सुविधा देने जा रहा है। दरअसल BCCI ने फैंस को फ्री में पीने का पानी उपलब्ध कराने की बात कही है। जिन लोगों ने स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट मैच देखा है वो जानते हैं कि मैच के दौरान पीने के पानी के लिए कितनी मुश्किल होती है। इसके लिए उन्हें नॉर्मल रेट से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

बता दें कि स्टेडियम के अंदर कोई भी सामान ले जाने की परमिशन नहीं है, जिसमें पानी की बोतल तक शामिल है। फैंस केवल स्टेडियम के अंदर बने स्टॉल्स से ही पानी की बोतल खरीद सकते हैं या पानी का गिलास ले सकते हैं, लेकिन अगर आप इस गिलास की कीमत जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे। क्रिकेट मैच के दौरान पानी के एक गिलास की कीमत करीब 20 रुपए होती है, जबकि बोतल की कीमत 50 से भी ऊपर है। ऐसे में BCCI के इस फैसले से फैंस को काफी राहत मिलेगी। 

जय शाह ने दी जानकारी  

बता दें कि BCCI की कल दिल्ली में वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव को लेकर एक बैठक हुई थी। सभी राज्य क्रिकेट एसोसिएशंस के साथ हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें फैंस को फ्री में पानी उपलब्ध कराना भी शामिल रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय शाह ने फैंस को फ्री में पानी देने के मुद्दे पर चर्चा जारी होने की बात कही। बताया जा रहा है कि BCCI ने इसके लिए कोका कोला कंपनी से कोलैबोरेट किया है और वो हर जरूरतमंद दर्शक को फ्री में पानी की बोटल उपलब्ध कराएंगे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma ने ईशान के लिए दी 'कुर्बानी', मैच के बाद याद आई 2007 की कहानी, कहा- 'ऐसा लगा ये मेरा पहला...'

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 28 July 2023 at 12:10 IST