Published 22:48 IST, September 23rd 2024
ईरानी कप: मुंबई की कप्तानी करेंगे रहाणे, सर्जरी के बाद शार्दुल की भी होगी वापसी
अजिंक्य रहाणे लखनऊ में शेष भारत के खिलाफ आगामी ईरानी कप मैच में रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का नेतृत्व करेंगे, जबकि शार्दुल ठाकुर भी वापसी करेंगे।
Cricket News: अजिंक्य रहाणे लखनऊ में शेष भारत के खिलाफ आगामी ईरानी कप मैच में रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का नेतृत्व करेंगे, जबकि सर्जरी से उबरने के बाद हरफनमौला शारदुल ठाकुर इस मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करेंगे।
इस मैच में मुंबई की टीम को श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, शम्स मुलानी और तनुश कोटियान समेत सभी शीर्ष खिलाड़ियों की सेवाऐं मिलनी लगभग तय है। ईरानी कप एक अक्टूबर से खेला जायेगा और भारतीय टीम में शामिल सरफराज खान के इस मैच में भागाीदारी को लेकर चीजें अभी स्पष्ट नहीं है।
भरतीय टीम 27 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। मुंबई की टीम की घोषणा कल होगी।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘ देखिए, सरफराज टीम में मध्यक्रम के एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं। ध्रुव जुरेल एक कीपर-बल्लेबाज हैं और अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर हैं। अगर कोई बल्लेबाज चोटिल हो गया तो क्या होगा? ईरानी कप एक अक्टूबर से शुरू होगा और भारतीय टीम का मैच अगर जल्दी खत्म हो जाये तो सरफराज के लिए कानपुर से लखनऊ आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’’
बता दें कि ईरानी कप भारत के बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक है। अभी कुछ दिन पहले ही दिलीप ट्रॉफी खत्म हुई है, जिसकी विजेता मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली इंडिया ए टीम रही है।
Updated 22:48 IST, September 23rd 2024