अपडेटेड 28 February 2024 at 18:30 IST
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की मनमानी के बाद BCCI का बड़ा एक्शन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
घरेलू क्रिकेट को लगाातार नजरअंदाज कर रहे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर BCCI की गाज गिरी है। दोनों को सेंट्रब कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

BCCI Announces annual player retainership 2023-24, Ishan and Shreyas Released: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) से इस समय बड़ी खबर आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टड खिलाड़ियों (Central Contracted Players) की लिस्ट जारी की है, जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर कर दिया गया है।
ईशान (Ishan) और श्रेयस (Shreyas) पर BCCI की गाज गिरी है। दरअसल दोनों भारतीय क्रिकेटर लगातार घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) को नजरअंदाज कर रहे थे। BCCI के कहने के बावजूद दोनों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से ये खबरें चल रहीं थीं कि इन दोनों खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी हो सकती है और अब ऐसा हो गया है। BCCI ने 2023-24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें ईशान और श्रेयस का किसी भी ग्रेड में नाम नहीं है।
BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करते हुए साफ कहा है कि इस बार श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को एन्युणल कॉन्ट्रैक्ट के लिए नहीं चुना गया है। साथ ही BCCI ने दो टूक कहा है कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दें, जब वो राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों।
पिछले साल किस श्रेणी में थे श्रेयस और ईशान
Advertisement
बता दें कि BCCI ने पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टड खिलाड़ियों की जो सूची जारी की थी, उसमें श्रेयस और ईशान को जगह दी गई थी। श्रेयस अय्यर 2022-23 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बी कैटेगिरी में थे, जबकि ईशान किशन को सी श्रेणी में रखा गया था, लेकिन इस बार दोनों को किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं किया गया है।
कोहली-रोहित समेत 4 खिलाड़ी ए+ ग्रेड में
Advertisement
BCCI ने ए+ ग्रेड में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत चारों खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी मौजूद हैं। बता दें कि पिछले साल भी ये चारों खिलाड़ी ही टॉप ग्रेड में शुमार थे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 18:17 IST