Published 19:28 IST, September 24th 2024
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, ये तीन खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर?
भारतीय क्रिकेट टीम कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाली है, लेकिन इससे पहले BCCI ने बड़ा फैसला लिया है।
Cricket News: पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ( Bangladesh ) को बुरी तरह हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अब कानपुर (Kanpur) आ पहुंची है। यूपी के इस शहर में भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है।
कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) में शामिल तीन खिलाड़ियों के बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने पर संदेह खड़ा हो गया है। कहा जा रहा है कि ये तीन खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे और उन्हें टीम से रिलीज कर दिया जाएगा।
ईरानी कप मैच के लिए टीम का ऐलान
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार, 24 सितंबर को ईरानी कप मैच (Irani Cup Match) के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और यश दयाल (Yash Dayal) को भी चुना गया है। यानि BCCI ने पुष्टि कर दी है कि ये दोनों खिलाड़ी ईरानी कप (Irani Cup) मैच खेलेंगे, लेकिन यहां कंफ्यूजन ये है कि इन दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। मगर साफ कहा गया है कि अगर ये दोनों दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में नहीं होते हैं तो वो ईरानी कप (Irani Cup) खेलेंगे।
ठीक इसी तरह सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर भी BCCI ने जानकारी दी है। BCCI के मुताबिक सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मुंबई ( Mumbai ) टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए टीम इंडिया (Team India) से रिलीज कर दिया जाएगा, बशर्ते कि वो कानपुर (Kanpur) में बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शामिल न हों। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा ही रहा था कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आगामी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ईरानी कप (Irani Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) से रिलीज किया जा सकता है।
ईरानी कप मैच कब?
बता दें कि ईरानी कप BCCI की ओर से आयोजित किए जाने वाले बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक हैं। 2024 ईरानी कप मैच (Irani Cup Match 2024) मुंबई ( Mumbai ) और रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) टीम के बीच होता है। ये मैच इस बार 1 से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा। 2023-24 रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ये मैच लखनऊ के ऐतिहासिक इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। BCCI की ओर से रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है।
रेस्ट ऑफ इंडिया टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।
ये भी पढ़ें- 'BCCI से सीखो कुछ...', पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने PCB को लताड़ा; हरभजन सिंह ने उधेड़ी थी बखिया
Updated 19:28 IST, September 24th 2024