अपडेटेड 15 September 2024 at 19:50 IST

IND v BAN: बांग्लादेश की टीम चेन्नई पहुंची भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

पाकिस्तान को टेस्ट में 2-0 से हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैचों और तीन टी20 मैचों के लिए भारत पहुंच गई है।

Follow : Google News Icon  
Bangladesh team reached Chennai, confident of good performance against India
बांग्लादेश टीम भारत पहुंची | Image: BCB

IND vs BAN Test: पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की सफलता के बाद आत्मविश्वास से भरी बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैचों और तीन टी20 मैचों के लिए रविवार को भारत पहुंची, जहां कप्तान नजमुल हसन शंटो ने आने वाले सप्ताह में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

बांग्लादेश की टीम 19 सितंबर से शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट के लिए रविवार दोपहर को चेन्नई पहुंची। ढाका से चेन्नई के लिए उड़ान भरने से पहले शांतो ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा-

ये निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होगी। एक अच्छी श्रृंखला (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। प्रत्येक श्रृंखला एक अवसर है। हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे।

WTC प्वॉइंट्स टेबल में भारत नंबर-1

भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में शीर्ष पर है, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान का मानना है कि मैच का प्रदर्शन रैंकिंग पर निर्भर नहीं होता और यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी टीम उन पांच दिनों के दौरान कैसा प्रदर्शन करती है।

Advertisement

शांतो ने अच्छे प्रदर्शन पर दिया जोर

बांग्लादेशी कप्तान ने कहा- 

Advertisement

रैंकिंग में उनकी टीम हमसे काफी आगे है लेकिन हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी श्रृंखला अच्छी रही है। हमारा लक्ष्य पांच दिनों तक अच्छा खेलना होगा।

बांग्लादेश टीम के लिए कड़ी सुरक्षा

बांग्लादेश की टीम को इस दौरे के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। बांग्लादेश टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए होने वाला सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू था। टीम की बस के साथ होटल तक दो पुलिस वैन मौजूद थी। होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और कर्मचारियों ने उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं।

सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत प्रबंध

पूरी टीम होटल की एक मंजिल पर रहेगी और प्रोटोकॉल के तहत वहां सशस्त्र सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। बांग्लादेश पिछले महीने अशांति के दौर से गुजरा है। आरक्षण के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया था, जिसके कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद के साथ देश छोड़ना पड़ा था।

देश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हमलों के साथ सांप्रदायिक झड़पों खबरें अब भी आ रही है। BCCI सचिव जय शाह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को देश में उनके तीन हफ्ते के प्रवास के दौरान पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करने का आश्वासन दिया है। बांग्लादेश सोमवार से अभ्यास शुरू करेगा।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के लिए अलग हुए तीन भाई, दो इंग्लैंड के लिए खेल रहे; तीसरा इस देश के लिए करेगा डेब्यू

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 15 September 2024 at 19:50 IST