अपडेटेड 14 September 2024 at 19:26 IST

कत्ल के केस में फरार ये स्टार बांग्लादेशी क्रिकेटर आ रहा भारत, खेलने की मिलेगी मंजूरी?

बांग्लादेश में मर्डर केस में फरार चल रहा एक स्टार क्रिकेटर भारत आ रहा है। ये खिलाड़ी लंबे अरसे से बांग्लादेश से बाहर है और खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है।

Follow : Google News Icon  
Bangladesh Cricket Team
बांग्लादेश क्रिकेट टीम | Image: BCB

Bangladesh Cricket: वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में इस वक्त बांग्लादेश ( Bangladesh ) की ही चर्चा हो रही है। ऐसा हो भी क्यों न, बांग्लादेश (Bangladesh) ने बड़ा कीर्तिमान जो रचा है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले पाकिस्तान ( Pakistan ) पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 

बांग्लादेश ( Bangladesh ) ने हाल ही में पाकिस्तान ( Pakistan ) को टेस्ट सीरीज (Test Series) में शिकस्त दी है, जिसके बाद पूरी दुनिया में उसकी चर्चा है, लेकिन बांग्लादेश टीम से ज्यादा उसका एक खिलाड़ी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल बांग्लादेश के ये स्टार क्रिकेटर मर्डर केस में फरार चल रहा है, जो अब भारत आ रहा है। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चयन

दरअसल हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन की, जो कत्ल के केस में फरार चल रहे हैं। वो अपनी गिरफ्तारी के डर से बांग्लादेश ( Bangladesh ) वापस नहीं जा रहे हैं। शाकिब अल हसन को भारत के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में चुना गया है। भारत औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर को खेला जाना है, जिसमें अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं। भारतीय टीम चेन्नई पहुंच गई है। वहीं एक-दो दिन तक बांग्लादेश टीम भी यहां पहुंच जाएगी और शाकिब अल हसन भी। 

Advertisement

काफी अरसे से नहीं गए बांग्लादेश 

बता दें कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) लंबे अरसे से बांग्लादेश में नहीं है। हालिया पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद पूरी बांग्लादेश टीम वतन लौटी, लेकिन शाकिब नहीं लौटे, जिसकी वजह उनके खिलाफ दर्ज हुआ मर्डर केस है। दरअसल बांग्लादेश ( Bangladesh ) में हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) दरअसल शेख हसीना ( Sheikh Hasina ) की अवामी लीग पार्टी (Awami League Party) के पूर्व सांसद हैं।

Advertisement

इस वक्त कहां शाकिब अल हसन?

बांग्लादेश की टीम कराची से दुबई और दोहा होते हुए बांग्लादेश पहुंची, लेकिन सूत्रों के मुताबिक शाकिब (Shakib) दुबई जाकर टीम से अलग हो गए और अकेले कहीं चले गए। बता दें कि शाकिब (Shakib) के खिलाफ 22 अगस्त को ढाका में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज किया गया था, वो तब से ही बांग्लादेश नहीं गए हैं। शायद उन्हें अपनी गिरफ्तारी का डर है। शाकिब इस वक्त इंग्लैंड में हैं और यहां सरी क्रिकेट क्लब के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वो इंग्लैंड से साधी भारत आएंगे। 

कुल 147 लोगों के खिलाफ FIR

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हत्या के लिए 147 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का भी नाम शामिल है। 37 साल के शाकिब अल हसन उन 147 लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ अगस्त की शुरुआत में बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कथित हत्या के संबंध में आरोप दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के एडबोर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी, जहां ये मामला दर्ज किया गया है, ने FIR में शाकिब का नाम होने की पुष्टि की है।

शाकिब इसलिए बांग्लादेश नहीं जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर वो बांग्लादेश गए तो उन्हें मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया जाएगा, क्योंकि इस वक्त बांग्लादेश में शेख हसीना की नहीं, बल्कि उनकी विरोधी और मोहम्मद यूनुस की अध्यक्षता वाली सरकार है, जिनसे कुछ दिन पहले ही पूरी बांग्लादेश टीम मिली थी। 

बांग्लादेश को इस महीने भारत के खिलाफ टेस्ट और फिर अगले महीने T20 सीरीज खेलनी है और शाकिब इंग्लैंड से सीधा भारत आएंगे, क्योंकि वो टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें टेस्ट सीरीज में चुना गया। उनके T20 सीरीज खेलने की भी पूरी संभावन है। शाकिब को भारत में टेस्ट सीरीज खेलने की मंजूरी मिलती है या नहीं, ये देखना होगा, क्योंकि पिछले दिनों बांग्लादेश में शाकिब को तुरंत क्रिकेट से सस्पेंड करने की मांग उठी थी। ICC नियमों का हवाला दिया गया था। 

ये भी पढ़ें- कॉमेडी के किंग Kapil ने Rohit Sharma से पूछा ऐसा सवाल कि लगने लगे ठहाके, सूर्य-अर्शदीप तो... ; VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 14 September 2024 at 19:26 IST