अपडेटेड 16 September 2025 at 19:17 IST

Asia Cup: सुपर-4 में भारत-श्रीलंका की सीट कन्फर्म, बांग्लादेश या अफगानिस्तान? किसकी कहानी खत्म, समझें पूरा समीकरण

Asia Cup 2025 Super-4 Scenario: एशिया कप 2025 में मंगलवार को ग्रुप-बी के मुकाबले में बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान से होगा। ये मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे तो ये मुकाबला दोनों टीम के लिए काफी अहम है, लेकिन बांग्लादेश को सुपर-4 की रेस में बने रहने के लिए किसी भी कीमत पर ये मैच जीतना होगा।

Follow : Google News Icon  
Bangladesh or Afghanistan who will qualify for the super four of asia cup india and sri lanka book their place
AFG vs BAN: बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाला मैच | Image: BCCI/X

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। यूएई को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। ग्रुप-ए में भारत दो मैचों में 4 अंक और +4.793 नेट रनरेट के साथ टॉप पर है। वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंकाई टीम का दबदबा है। श्रीलंका ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल कर सुपर-4 में अपनी सीट लगभग कन्फर्म कर ली है।

एशिया कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेगी, वहीं चार टीमों का सफर पहले राउंड के बाद समाप्त हो जाएगा। ग्रुप-ए से भारत और ग्रुप-बी से श्रीलंका की स्थिति फिलहाल सबसे मजबूत है। देखना दिलचस्प होगा कि सुपर-4 में जगह बनाने वाली बाकी दो टीम कौन होगी। इस रेस में बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी है, लेकिन एक का सपना टूटना तय है।

बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाला मैच

एशिया कप 2025 में मंगलवार को ग्रुप-बी के मुकाबले में बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान से होगा। ये मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे तो ये मुकाबला दोनों टीम के लिए काफी अहम है, लेकिन बांग्लादेश को सुपर-4 की रेस में बने रहने के लिए किसी भी कीमत पर ये मैच जीतना होगा। लिटन दास की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं। हॉन्ग कॉन्ग चीन के खिलाफ उन्होंने जीत हासिल की, लेकिन श्रीलंका ने बांग्लादेश को बुरी तरह हरा दिया। अगर अफगानिस्तान भी उन्हें हराने में कामयाब होती है तो ग्रुप-बी से श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 में जगह बना लेगी।

सुपर-4 का फंसा पेंच

दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने अभी तक टूर्नामेंट में एक ही मुकाबला खेला है। हॉन्ग कॉन्ग चीन के खिलाफ मैच में राशिद खान की टीम ने जीत हासिल की थी। अगर अफगान आज बांग्लादेश को हरा देता है तो सुपर-4 में वो श्रीलंका के साथ क्वालीफाई कर जाएंगे, वहीं बांग्लादेश का सफर समाप्त हो जाएगा।

Advertisement

सुपर-4 से पहले फंसा पाकिस्तान

ग्रुप-ए से भारत ने तो सुपर-4 में अपनी सीट कन्फर्म कर ली है, लेकिन दूसरे प्लेस के लिए सस्पेंस बरकरार है। टीम इंडिया के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान पर भी दबाव है। बुधवार (17 सितंबर) को पाक का सामना यूएई से होना है। अगर इस मुकाबले में यूएई जीत गई तो सुपर-4 से पहले सलमान अली आगा की टीम का पैकअप हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सरफराज ये तूने क्यों किया? रोहित शर्मा संग तस्वीर शेयर कर मिनटों बाद किया डिलीट, मचा बवाल! जानें पूरा मामला

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 September 2025 at 19:17 IST