अपडेटेड 18 February 2024 at 16:04 IST
दिग्गज बांग्लादेशी गेंदबाज के साथ बड़ा हादसा, मुस्तफिजुर के सिर पर लगी चोट; लहूलुहान अस्पताल पहुंचे
बांग्लादेश क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गए हैं। वो लहूलुहान अस्पताल पहुंचे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Mustafizur Rahman Rushed to Hospital after being hit on head in Nets: बांग्लादेश क्रिकेट (Bangladesh Cricket) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश के दिग्गज तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के सिर पर गेंद लग गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इसकी जानकारी दी है। 28 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2024 के एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हुए हैं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
BPL के लिए कर रहे अभ्यास
जानकारी के मुताबिक अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश प्रीमियर लीग से पहले अभ्यास कर रहे थे। मुस्तफिजुर रविवार सुबह अपनी टीम कोमिला विक्टोरियन्स के साथ जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान नेट पर लिटन दास की गेंद उनके सिर पर लग गई और वो लहूलुहान हो गए। इसके बाद फौरन उन्हें स्थानीय अस्तपाल में भर्ती कराया गया। रहमान को गेंद तब लगी जब वो अपने गेंदबाजी निशान की ओर जा रहे थे और उन्हें खून निकलने वाली जगह पर तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।
Advertisement
BCB ने जारी किया बयान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मीडिया को जारी बयान में कहा-
Advertisement
अभ्यास के दौरान एक गेंद सीधे मुस्तफिजुर रहमान के सिर के बाएं हिस्से पर लग गई। उनके सिर पर एक घाव था। खून को बहने से रोकने के लिए हमने ‘कम्प्रेशन’ पट्टी का इस्तेमाल किया और उन्हें तुरंत इंपीरियल अस्पताल में भर्ती कराया, हालांकि उनके सीटी स्कैन में किसी भी तरह की आंतरिक चोट नहीं दिखी है।
मुस्तफिजुर की चोट गंभीर नहीं
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सिटी स्कैन से पता चला है कि मुस्तफिजुर रहमान को इंटरनल ब्लीडिंग नहीं हुई है। उनकी चोट गंभीर नहीं है। उनके सिर के बाहरी हिस्से में चोट है। ऐसे में रहमान की इंजरी सीरियस नहीं है और वो कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 February 2024 at 16:03 IST