अपडेटेड 8 May 2024 at 21:57 IST
फैन लेना चाहता था सेल्फी, भड़क गया घमंडी Shakib Al Hasan; मारने के लिए दौड़ा और फिर...VIDEO
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस समय आलोचना का शिकार हो रहे हैं, जिसकी वजह उनका एक फैन के खिलाफ बर्ताव है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shakib Al Hasan Lost His Temper: आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं। भारत समेत कई देशों के खिलाड़ी इस वक्त IPL में खेल रहे हैं। वहीं कुछ टीमें एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश भी इसी में बिजी हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम जहां आयरलैंड दौरे पर गई है तो वहीं बांग्लादेश जिम्बॉब्वे की मेजबानी कर रहा है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज चल रही है, जिसमें मेजबान बांग्लादेश ने 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस बीच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी उन्हें कोसेंगे।
एक फोटो के लिए आगबबूला हो गए शाकिब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपने एक फैन पर भड़कते नजर आ रहे हैं। सिर्फ भड़कना ही नहीं शाकिब इस कदर गुस्सा हो गए कि उन्होंने अपने इस फैन की गर्दन तक पकड़ ली और उसे थप्पड़ मारने की कोशिश की।
Advertisement
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फोटो के लिए शाकिब कितना आगबबूला हो जाते हैं। इस वीडियो में शाकिब मैदान में बांग्लादेश टीम के सदस्यों के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं और इसी दौरान वहां एक फैन आ जाता है और शाकिब के साथ सेल्फी खिंचवाना चाहता है, लेकिन शाकिब इसके लिए राजी नहीं होते। शाकिब इस कदर घमंड में चूर नजर आते हैं कि उस फैन की गर्दन पकड़ लेते हैं और उसे थप्पड़ मारने की कोशिश करते हैं।
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब शाकिब ने अपने फैंस के साथ ऐसा बर्ताव किया है। वो पहले भी कई दफा फैंस पर गुस्सा होते हुए नजर आए हैं और T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले शाकिब अपनी इस हरकत को लेकर आलोचना का शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो शाकिब को बैन करने की बात कह दी है। इस यूजर ने लिखा-
Advertisement
ये हमेशा क्रोधी, आक्रामक और अहंकार में रहता है। इसे बैन करो।
यहां सवाल ये है कि जब कोई क्रिकेटर मैदान पर मैच के दौरान ऐसी हरकत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है, लेकिन फैंस के साथ ऐसा व्यवहार करने पर कुछ क्यों नहीं होता। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हो रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए अभी तक बांग्लादेश की टीम का ऐलान नहीं हुआ है। फिलहाल वो जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज खेल रहा है, जिसके दो मैच बचे हैं और इसके बाद टीम की घोषणा होने की उम्मीद है और शाकिब अल हसन का चुना जाना लगभग तय है, क्योंकि वो बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 19:33 IST