अपडेटेड 18 March 2024 at 17:53 IST

एक कैच पकड़ने के लिए दौड़े दो बांग्लादेशी खिलाड़ी...हुई ऐसी टक्कर, मंगवाना पड़ा स्ट्रेचर; Photos

श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच बांग्लादेश के एक खिलाड़ी के लिए ठीक नहीं रहा। उसे बड़े हादसे का सामना करना पड़ा।

Follow : Google News Icon  
Field Collision between bangladesh cricketers
क्षेत्ररक्षण के दौरान टक्कर के बाद जैकर अली को अस्पताल ले जाया गया | Image: X

Bangladesh Cricketer Jaker Ali Injured while fielding: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का चोटिल होना आम है, लेकिन अगर मैदान पर स्ट्रेचर लाने तक की नौबत आ जाए तो समझ लीजिए मामला बड़ा है। ऐसा ही कुछ बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे मैच में हुआ है। 

भारत के इन पड़ोसियों के बीच सोमवार, 18 मार्च को चटगांव में वनडे मैच खेला गया, जिसमें मेजबान बांग्लादेश के एक खिलाड़ी जेकर अली के चोट लग गई और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। इतना ही नहीं इसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। दरअसल मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए जेकर की टीम के ही साथी अनामुल हक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बांग्लादेश के इस अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज को बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर मंगाया गया। 

मैच में कब हुआ हादसा? 

दरअसल तस्कीन अहमद की गेंद पर प्रमोद मदुशान का कैच पकड़ने की कोशिश में अनामुल हक और जेकर अली दोनों भागे और आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि जेकर को स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

Advertisement

सौम्या सरकार के चोटिल होने पर आए 

बता दें कि जेकर अली बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सौम्या सरकार की जगह मैदान पर उतरे थे। दरअसल सौम्या सरकार ने गेंद को रोकने के दौरान मैदान पर लगे विज्ञापन बोर्ड पर अपनी गर्दन दे मारी थी और वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनकी जगह जेकर अली को सब्स्टिट्यूट फील्डर के रूप में बुलाया गया। 

Advertisement

चोटों के लिहाज से अच्छा नहीं रहा मैच

नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश ने बेशक 4 विकेट से मैच जीत लिया, लेकिन चोटों के लिहाज से ये मुकाबला बांग्लादेश के लिए अच्छा नहीं रहा। सौम्या सरकार और जेकर अली के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी मांस पेशियों में खिंचाव की वजह से स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर चले गए। 

ये भी पढ़ें- IPL: CSK vs RCB के ओपनिंग मैच के टिकटों की भारी डिमांड, दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी की टीम से मांगी मदद

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 17:47 IST