अपडेटेड 15 October 2024 at 16:50 IST

BREAKING: भारत से शर्मनाक हार के बाद एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, हेड कोच हथुरुसिंघा सस्पेंड

बांग्लादेश क्रिकेट से बहुत बड़ी खबर सामने आई है। भारत से शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा पर बड़ी कार्रवाई की है।

Follow : Google News Icon  
bangladesh cricket board suspend head coach chandika hathurusingha with immediate effect
भारत से हार के बाद बांग्लादेशी कोच सस्पेंड | Image: BCB/BCCI

Cricket News: पाकिस्तान (Pakistan) को हराने के बाद हवा में उड़ रही बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) का भारत ने बुरा हश्र किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को हालिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश (Bangladesh) का 2-0 से सूपड़ा साफ किया था। 

भारत (India) से शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बड़ा एक्शन लिया है। BCB ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusingha) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। हथुरुसिंघा (Hathurusingha) की जगह फिल सिमंस (Phil Simmons) को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। 

इस वजह से भी हुई कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusingha) को सिर्फ टीम के खराब प्रदर्शन के कारण नहीं, बल्कि अनुशासन में न रहने को लेकर बर्खास्त किया है। इस पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी पर अनुशासन तोड़ने के चलते कार्रवाई की गई है। 56 वर्षीय हथुरुसिंघा (Hathurusingha) 48 घंटे तक सस्पेंड रहेंगे और इसके बाद उनका कार्यकाल खत्म कर दिया जाएगा। 

Advertisement

खिलाड़ी को मारा था तमाचा

बताया जाता है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का नया प्रशासन काफी समय से हथुरुसिंघा (Hathurusingha) से नाराज था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि बांग्लादेशी हेड कोच चंंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusingha) ने भारत में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के दौरान टीम के एक खिलाड़ी को चांटा मार दिया था, जिसकी जांच की गई और उन्हें दोषी पाया गया। अब उन्हें हटाने का ये भी एक कारण बताया जा रहा है। बांग्लादेश के एक अखबार ने तो हथुरुसिंघे को लेकर ये दावा भी किया कि BCB ने उन पर 2023 वर्ल्ड कप में बेईमानी करने, एक साल में 45 से ज्यादा छुट्टी लेने और नियम तोड़ने के चलते कड़ा रुख अपनाया है। 

Advertisement

चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusingha) की जगह अब वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर फिल सिमंस (Phil Simmons) को बांग्लादेश मेंस क्रिकेट टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया है। वो पाकिस्तानी की मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक ये जिम्मेदारी संभालेंगे। 61 साल के सिमंस इससे पहले अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के कोच रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- PAK v ENG: गेंद को चमकाने के लिए जो रूट ने टीममेट के टकले पर रगड़ दी बॉल, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 15 October 2024 at 16:05 IST