Published 15:45 IST, August 26th 2024
बांग्लादेश से मिली हार तो पाकिस्तान क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, 5 दिग्गजों को बनाया मेंटॉर
बांग्लादेश से मिली करारी हार के बाद से पाकिस्तान टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए 5 दिग्गजों को मेंटॉर बनाया।
Pakistan Team: बांग्लादेश (Bangladesh) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शान मसूद की कप्तानी वाली पाक टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद से हर जगह टीम की थू-थू हो रही है।
बांग्लादेश से मिली इस करारी हार के बाद से पाकिस्तान (PAK vs BAN 1st Test Match) की टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बड़ा फैसला लेते हुए 5 दिग्गजों को मेंटॉर बनाया है।
छोटी टीमों से हार रही पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पिछले एक साल से हाल बेहाल चल रहा है। पाकिस्तान को छोटी से छोटी टीमें हरा दे रही हैं। वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका जैसी टीमें पाकिस्तान को शिकस्त दे देती हैं। अब टेस्ट में भी जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान की टीम को पटखनी दे दी तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में कुछ बड़े बदलाव करने का फैसला किया।
पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में सुधार की आवश्यकता
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस गिरते प्रदर्शन लेकर पूर्व क्रिकेटर्स कई दिनों से दावा कर रहे हैं कि खिलाड़ियों में इंटरनेशनल लेवल पर टक्कर देने की क्षमता ही नहीं है। इसके पीछे उन्होंने पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट यानी घरेलू क्रिकेट के स्ट्रक्चर को दोषी ठहराया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का घरेलू क्रिकेट पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है और इसमें सुधार की जरूरत है।
पीसीबी ने 5 दिग्ग्जों को बनाया मेंटॉर
पाकिस्तान टीम का गिरता प्रदर्शन देखकर टीम में घेरलू क्रिकेट में अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों को जगह देने की बात हो रही है। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इसी को देखते हुए ये कदम उठाए हैं। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के घरेलू वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस कप के लिए 5 दिग्गजों को मेंटॉर बनाया है। इस लिस्ट में मिस्बाह-उल-हक, वकार यूनिस, शोएब मलिक, सरफराज अहमद और सकलैन मुश्ताक नाम शामिल है। जिन्हें 3 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के इन 5 दिग्गजों को घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी दी है।
पाकिस्तान टीम की हालत इतनी बुरी हो गई है कि टीम अब अपने घर में ही जीत के लिए तरस गई है। पिछले 30 महीने में पाक टीम ने अपने घर में 9 मैच खेले जिनमें से 5 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं 4 मुकाबले ड्रॉ रहे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें जीत की उम्मीद थी पर टीम की ये उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। पाकिस्तान की 10 विकेट से हार के बाद शाहिद अफरीदी समेत तमाम क्रिकेट दिग्गजों ने टीम की गंभीर समस्या की ओर इशारा किया।
Updated 15:45 IST, August 26th 2024