अपडेटेड 18 March 2023 at 23:54 IST

Ban vs Ire: पहले ODI में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 183 रनों से हराया, दर्ज की रिकॉर्ड जीत

बांग्लादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एक दिवसीय मैच में शनिवार को आयरलैंड पर 183 रन से जीत दर्ज की जो उसकी सबसे बड़ी जीत है

pc: Twitter@BCBtigers
pc: Twitter@BCBtigers | Image: self

शाकिब अल हसन के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन से बांग्लादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एक दिवसीय मैच में शनिवार को आयरलैंड पर 183 रन से जीत दर्ज की जो उसकी सबसे बड़ी जीत है।

शाकिब ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 93 रन बनाये और फिर विकेट भी लिया।

उन्होंने इस दौरान 7000 रन भी पूरे किये और तामिम इकबाल के बाद इस आंकड़े को छूने वाले वह दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं । इसके अलावा सात हजार रन और 300 विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेटर भी बन गए हैं।

बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 338 रन बनाये जिसमें शाकिब के अलावा तौहीद ह्र्दय के 92 रन भी शामिल है। जवाब में आयरलैंड की टीम 30.5 ओवर में 155 रन पर आउट हो गई।

Advertisement

शाकिब और तौहीद ने चौथे विकेट के लिये 125 गेंद में 135 रन की साझेदारी की। मुशफिकुर रहीम ने 26 गेंद में 44 रन बनाये।

बांग्लादेश के लिये तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने 45 रन देकर चार विकेट लिये। तेज गेंदबाज तसकीन अहमद ने दो और स्पिनर नासुम अहमद ने तीन विकेट चटकाये। दूसरा मैच सोमवार को खेला जायेगा।

Advertisement

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 18 March 2023 at 23:47 IST