अपडेटेड 10 March 2024 at 22:20 IST
मैदान पर दिखाई गर्मी तो ICC ने सिखाया सबक, इस बांग्लादेशी क्रिकेटर पर लगा जुर्माना
बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज तौहीद ह्रदय के खिलाफ ICC ने एक्शन लिया है। उन पर 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Bangladesh Towhid Hridoy fined 15 percent of match Fee: भारत के दो पड़ोसी देशों श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वाइट बॉल क्रिकेट खेला जा रहा है। हाल ही में 3 मैचों की T20 सीरीज खत्म हुई है, जिसे श्रीलंका ने 2-1 से जीता है।
दोनों टीमों के बीच T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार, 9 मार्च को सिलहट में खेला गया। बांग्लादेश को इस मैच में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज 1-2 से गंवा दी। टीम को तो निराशा हुई ही, लेकिन इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदय को एक गलती बहुत भारी पड़ गई। मुकाबले में ह्रदय पर ICC आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
ह्रदय ने मैदान पर दिखाई गर्मी
ये घटना बांग्लादेश की पारी के चौथे ओवर में हुई, जब आउट होने के बाद हृदय पवेलियन लौटते समय पीछे मुड़े और उन्होंने श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ आक्रामक तरीके से वाद-विवाद किया। इस पर ICC ने सख्त रुख अपनाया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की है। हृदय ने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है। ऑनफील्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकत और तनवीर अहमद, थर्ड अंपायर गाजी सोहेल और चौथे अंपायर मसूदुर रहमान ने ये आरोप तय किया है।
Advertisement
वनडे और टेस्ट सीरीज बाकी
बता दें कि श्रीलंकाई टीम लंबे दौरे के लिए बांग्लादेश आई है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 13 मार्च को चटगांव में खेला जाएगा। 15 और 18 मार्च को बाकी दोनों मैच भी यहीं खेले जाएंगे। इसके बाद 22 मार्च से पहला टेस्ट खेला जाएगा, जो सिलहट में होगा और दूसरा टेस्ट 30 मार्च से चटगांव में होगा।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 March 2024 at 22:20 IST