sb.scorecardresearch

Published 23:53 IST, September 12th 2024

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, बड़ा बदलाव

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश ने टीम में एक बड़ा बदलाव किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Bangladesh Test Team
Bangladesh Test Team | Image: @ICC/X

IND vs BAN Test: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। 

BCB की ओर से गुरुवार को जारी की गई टीम में चोटिल तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जाकिर अली को शामिल किया गया है। शोरीफुल पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं। 

जाकिर ने बांग्लादेश के लिये 17 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 49 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.47 की औसत से 2862 रन बनाये हैं। दो मैचों की ये श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), एस इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अली हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालिद अहमद।

एक नजर भारतीय क्रिकेट टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

ये भी पढ़ें- नताशा के बाद अब हार्दिक ने सबको चौंका डाला; ऐसा क्या किया कि फैंस को नहीं हो रहा यकीन; VIDEO
 

Updated 23:55 IST, September 12th 2024