अपडेटेड 4 December 2024 at 14:06 IST

BAN vs WI Test: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में 15 साल बाद चखा टेस्ट मैच में जीत का स्वाद

BAN vs WI Test: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रन से हराकर पिछले 15 साल में पहली बार कैरेबियाई सरजमीं पर टेस्ट मैच जीता।

Follow : Google News Icon  
BAN vs WI Test
BAN vs WI Test | Image: X/ ICC

BAN vs WI Test: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रन से हराकर पिछले 15 साल में पहली बार कैरेबियाई सरजमीं पर टेस्ट मैच जीता। वेस्टइंडीज की टीम जीत के लिए 287 रनों का पीछा करते हुए दो सत्र से भी कम समय में 185 रन पर ऑल आउट हो गयी।

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम दो मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर करने में सफल रही। यह वेस्टइंडीज में टीम की तीसरी जीत है।  टीम ने इससे पहले 2009 में दो मैचों की श्रृंखला में 2-0 से सूपड़ा साफ किया था। इस मैच से पहले बांग्लादेश को वेस्टइंडीज में अपने पिछले सात टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 

इसमें मौजूदा श्रृंखला का पहला मैच भी शामिल था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास दूसरी पारी में ताइजुल इस्लाम की फिरकी का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने 50 रन देकर पांच विकेट झटके ।  उन्हें हसन महमूद और तस्कीन अहमद का अच्छा साथ मिला। इन दोनों ने दो-दो विकेट चटकाये जबकि नाहिद राणा को एक सफलता मिली।

वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज क्रेग बेथवेट ने 43 और केवम हॉज ने 55 रन की पारी खेली।  अपने आखिरी छह विकेट 42 रन के अंदर गंवा दिये। हॉज के आउट होते ही टीम की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गयी। इससे पहले बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 193 रन से की। 

Advertisement

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जाकेर अली ने 91 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 268 रन तक पहुंचाया। उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंद की पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाये। इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी में 164 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 146 रन पर आउट हो गयी थी।

ये भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर के इस कदम से पिता सचिन का सीना गर्व से हुआ चौड़ा, लंदन की डिग्री का भारत में इस्तेमाल

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 4 December 2024 at 14:06 IST