अपडेटेड 23 November 2024 at 12:11 IST
BAN vs WI 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के पांच विकेट पर 250 रन
BAN vs WI 1st Test: मिकाइल लुईस और एलिक अथानाजे पहले शतक से मामूली अंतर से चूक गए लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज को पांच विकेट पर 250 रन तक पहुंचा दिया ।
- खेल समाचार
- 1 min read

BAN vs WI 1st Test: मिकाइल लुईस और एलिक अथानाजे पहले शतक से मामूली अंतर से चूक गए लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज को पांच विकेट पर 250 रन तक पहुंचा दिया ।
लुईस 97 रन बनाकर और अथानाजे 90 के स्कोर पर आउट हुए । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 140 रन की साझेदारी की । पहले दिन का खेल समाप्त होने पर जस्टिन ग्रीव्स 11 और जोशुआ डासिल्वा 14 रन बनाकर खेल रहे थे ।
लुईस ने तीसरे विकेट के लिये कावेम हॉज (25) के साथ 59 रन जोड़े । इससे पहले तसकीन अहमद ने कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (चार) और केसी कार्टी (0) को जल्दी आउट कर दिया था ।
अथानाजे 78वें ओवर में आउट हुए । उन्होंने 130 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाये । वहीं लुईस 90 रन पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 97 के स्कोर पर शहादत हुसैन की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे ।
Advertisement
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 November 2024 at 12:11 IST