Published 22:18 IST, August 23rd 2024
बाबर की छिछोरी हरकत ने लगा दी पाकिस्तान की लंका, नसीम शाह पर बरपा इस बांग्लादेशी का कहर; VIDEO
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम ने छिछोरी हरकत की है, जिसका खामियाजा पाकिस्तान और खासतौर पर नसीम शाह को भुगतना पड़ा है।
PAK vs BAN: अपने देश में मचे बवाल के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) इस वक्त पाकिस्तान पहुंची हुई है। पाकिस्तान 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है। सीरीज का पहला मैच जारी है, जिसका आज शुक्रवार, 23 अगस्त को तीसरा दिन था।
मेजबान पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 448 रन बनाए थे और नजमुल हसन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम पहली पारी खेल रही है। तीसरे दिन के खेल तक बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 316 रन बना लिए हैं और वो पाकिस्तान से 132 रन पीछे है। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने बांग्लादेश की ओर से शानदार बल्लेबाजी की, हालांकि वो शतक बनाने से चूक गए। 29 साल के शादमान शतक से सिर्फ 7 रन दूर थे, लेकिन विकेट गंवा बैठे। खैर ये तो रही मैच की बात, लेकिन हम आपको पाकिस्तान के वनडे और T20 कप्तान बाबर आजम की उस छिछोरी हरकत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पाकिस्तान की लंका लगा दी।
बाबर आजम की इस करतूत की वजह से पाकिस्तान तेज गेंदबाज नसीम शाह पर एक बांग्लादेशी कहर बनकर टूट पड़ा। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
लिटन दास को चिड़ा रहे थे बाबर
पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बाबर आजम बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास को स्लेजिंग यानि चिड़ाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं हैं, जिसमें बाबर लिटन को चिड़ाते नजर आ रहे हैं, जब वो क्रीज पर मौजूद थे, हालांकि लिटन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लिटन ने बाबर को इसका जवाब मुंह से नहीं, बल्कि बल्ले से दिया।
बाबर की इस हरकत के तुरंत बाद लिटन ने पारी के 89वें ओवर में नसीम शाह पर कहर बरपाया। पाकिस्तान के घातक गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले नसीम शाह के इस ओवर में लिटन दास ने 3 चौकों और एक छक्के के दम पर 18 रन जड़ दिए और जबरदस्त अंदाज में अपनी फिफ्टी पूरी की। लिटन 47 गेंदों में 32 रन पर खेल रहे थे, लेकिन 6 गेंदों पर 18 रन बटोकर 53 रन पर अर्धशतक पूरा कर डाला। उनकी इस तूफानी बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने तीसरे दिन के खेल की शानदार समाप्ति की।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच 2 पार्ट में होगा टेस्ट मैच, क्रिकेट इतिहास में 16 साल बाद होगा ये कारनामा
Updated 22:18 IST, August 23rd 2024